India News (इंडिया न्यूज), Maulana Tauqeer Raza: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष और इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा एक बार फिर अपने भड़काऊ बयान की वजह से चर्चा में हैं। मौलाना तौकीर रजा ने जयपुर में मुसलमानों से एकजुट होकर दिल्ली को घेरने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा से बेईमान रही है लेकिन आज सबसे ज्यादा बेईमान है। आप हम पर नजर रखते हैं लेकिन अपने मंदिरों में प्रसाद के तौर पर चढ़ाई जाने वाली गाय की चर्बी पर नजर नहीं डालते। उन्होंने कहा कि हमारी संपत्ति पर कब्जा करने की ताकत किसी में नहीं है। आप हमारी संख्या छिपाओ, जिस दिन हम सड़कों पर उतरेंगे, तुम्हारी रूह कांप जाएगी।
मौलाना ने कहा कि हम सबसे पहले तिरंगा लेकर आएंगे, अगर वे नहीं माने तो उसके बाद जो भी होगा उसकी जिम्मेदारी उनकी होगी। हमारे युवा कायर नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमने अपने युवाओं को काबू में रखा है। जिस दिन वे नियंत्रण से बाहर हो जाएंगे, उन्हें रोकना आपके बस में नहीं रहेगा। संसद का सत्र शुरू होने वाला है, अगर आप लोग ध्यान दें। अगर आपको अपनी ताकत दिखानी है तो आपको इस बारे में कानून बनाना होगा। अगर आपको अपनी बात मनवानी है तो आपको दिल्ली आना होगा। तौकीर रजा ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात से बहुत तकलीफ है कि अल्लाह को गाली दी जा रही है।
बता दें कि, तौकीर रजा ने सरकार बेईमान है, जो कुरान और अल्लाह का अपमान करती है। अगर आपको इससे तकलीफ होती है और आप ईमानदार हैं तो मैं आप लोगों से दिल्ली आने की गुजारिश करता हूं। किसी में इतनी ताकत नहीं है कि वह हमारी संपत्ति पर कब्जा कर सके। दरअसल, मौलाना तौकीर रजा अक्सर अपने ऐसे बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इससे पहले भी उन्होंने ऐलान किया था कि अगर पैगंबर का अपमान किया गया तो इस बार कोई धरना प्रदर्शन नहीं होगा और न ही कोई ज्ञापन दिया जाएगा, बल्कि देश को जाम कर दिया जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…