उत्तर प्रदेश में बढ़ेंगी एमबीबीएस की सीटें 2024 तक बन जाएगी 14 और मेडिकल कॉलेज

INDIA NEWS (DELHI): उत्तर प्रदेश में साल 2024 तक 14 नए मेडिकल कॉलेज बन जाएगी। इन 14 कॉलेज में कुल 1400 साइट बढ़ेगी। इसके साथ ही पीपीपी मॉडल पर शुरू होने वाले 16 अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी गति तेज हो रही है। उत्तर प्रदेश सरकार इस प्रयास में है कि 8 मेडिकल कॉलेज को साल 2024 तक शुरू कर दिया जाए।

मेडिकल शिक्षा को बेहतरीन बनाने के लिए क्या थे सरकार के कदम

मेडिकल शिक्षा को बेहतरीन बनाने के साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कॉलेज को बनाने में सरकार तेजी से काम कर रही है। वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल सीटें 1840 थीं ।

लेकिन 2018 के बाद से मेडिकल कॉलेज बढ़ाये गए है। साथ ही MBBS की सीटे भी 1840 से बढ़ कर 3828 हो गई हैं। इस हिसाब से देखे तो पिछले 6 साल में एमबीबीएस की 1988 सीटें बढ़ी हैं।

बात अगर निजी मेडिकल कॉलेजों की करे तो 2017 से पहले प्राइवेट एमबीबीएस कॉलेज में कुल सीटें 2550 थी। साल 2018 के बाद से अब ये सीटे बढ़कर 4150 हो गई हैं। इस तरह देखे तो निजी मेडिकल कॉलेजों में कुल 1600 सीटें बढ़ी हैं।

2017 से 2022 के आकड़े

2017 से 2022 के आकड़े को देखे तो सरकारी कॉलेज में MBBS की सीट 1988 बढ़ी है। साथ ही प्राइवेट मेडिकल कॉलेजो में MBBS की कुल 1600 सीटे बढ़ी है।

Anubhawmani Tripathi

Recent Posts