कमिश्नर बोले कोर्ट का आदेश मिलने तक कार्रवाई जारी रहेगी

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
MCD Demolition Drive Live Update
सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद भी दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में हिंसा (violence) वाली जगह पर दिल्ली नगर निगम (MCD) की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अभी जारी है। नगर निगम के कमिश्नर ने कहा, अभी हमें सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मिला है और आदेश मिलने तक हम कार्रवाई जारी रखेंगे। गौरतलब है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर आज सुबह बुलडोजर चलाया। अभी एमसीडी की कार्रवाई जारी थी कि इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने कार्रवाई पर रोक लगाते हुए यथास्थित बनाने का आदेश दिया है।

जब तक आदेश नहीं मिलता, कार्रवाई जारी रहेगी : मेयर

एमसीडी (MCD) मेयर राजा इकबाल सिंह ने भी यही कहा है कि जब तक प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मिलता, तब तक एमसीडी की कार्रवाई जारी रहेगी। जहांगीरपुरी में एमसीडी की कार्रवाई का मामला शीर्ष कोर्ट के अलावा दिल्ली हाईकोर्ट भी पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में मामले पर कल भी सुनवाई होगी। बता दें कि जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। इसके बाद हिंसा वाली जगह पर एमसीडी ने अतिक्रमण के खिलाफ आज व कल बुलडोजर चलाने का ऐलान किया था। सुरक्षा के मद्देनजर लगभग 1500 जवान तैनात किए गए थे।

पहला मौका नहीं जब इस तरह की कार्रवाई हुई : एमसीडी

एमसीडी ने यह भी कहा कि इसी महीने की 11 अप्रैल को भी इस तरह की कार्रवाई की गई थी। अधिकारियों ने कहा कि इस बार हमें लगा कि अभी भारी पुलिसबल मौके पर तैनात है और ऐसे में हमने अभी अतिक्रमण हटवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, यह पहला मौका नहीं है, जब ऐसी कार्रवाई हुई। पहले भी इस तरह की कार्रवाई होती रही है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Also Read : Delhi Jahangirpuri Violence Live Update : जहांगीरपुरी में हिंसा के आरोपियों के घरों पर आज चलेगा बुलडोजर, 400 जवान तैनात, ओवैसी-अमानतुल्लाह भड़के

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube