दिल्ली नगर निगम चुनाव के एक्जिट पोल के नतीजे आ चुके है आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें मिलती दिखाई हैं वहीं दूसरी तरफ 146 से 156 सीटें आप के खाते में देखने को मिली है एक्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी है कांग्रेस की हालत खस्ता नजर आ रही है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक दिल्ली नगर निगम में बीजेपी को 69 से 91 सीटें तक मिलती दिखाई दी है वहीं कांग्रेस के हाथ केवल 3-7 सीटें ही लगी है एमसीडी में बीजेपी को 84 से 94 सीटें जीत रही है, जबकि कांग्रेस को 6 से 10 सीटें तक मिल रही हैं।