MCD Election 2022: देश की राजधानी दिल्ली में आज रविवार, 4 दिसंबर को नगर निगम चुनाव होने जा रहा हैं। जिसके मद्देनजर राज्य की चुनाव आयोग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। बता दें कि 250 सीटों के लिए 13,638 पोलिंग स्टेशन पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। जोकि शाम 5 बजकर 30 मिनट तक चलेगा।
मैदान में उतरे इतने उम्मीदवार
चुनाव की 250 सीटों पर 1,349 उम्मीदवार खड़े हो रहे हैं। इसमें से 640 पुरुष और 709 महिलाएं शामिल हैं। बता दें कि भाजपा व आम आदमी पार्टी के 250 व कांग्रेस के 247 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। वहीं बसपा, एनसीपी, जनता दल (यू), समेत दूसरे दलों ने भी उम्मीदवार उतारे हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 384 है।
Also Read: MCD Election 2022: 60 ड्रोन की निगरानी में होगें मतदान! चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी की पैनी नजर