India News(इंडिया न्यूज), Swati Maliwal: दिल्ली वालों को हिल स्टेशन जाने की ज़रूरत नहीं, MCD ने दिल्ली में ही बना दिये कूड़े के बड़े बड़े पहाड़। सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के कूड़े के पहाड़ों की समस्या पर संसद में आवाज़ उठाई। बता दें कि दिल्ली में कूड़े के पहाड़ हमेशा से एक मुद्दा बना रहा है जिस पर अक्सर केंद्र और दिल्ली सरकार में भिड़ंत बनी रहती है। आज मामले को देखते हुए आम आदमी पार्टी मंत्री ने सांसद में आवाज उठाई जिसका मुख्य विषय था दिल्ली में बढ़ती गंदगी।

संसद में गरजी स्वाति मालीवाल

उन्होंने इसका जिम्मेदार MCD को ठहराया है। बता दें कि हाल में स्वाति मालीवाल काफी चर्चे का विषय बनी हुई थी क्योंकि इन पर अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार द्वारा हमला किया गया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि मामले के बाद इन्होंने अपना रुख कहीं न कहीं आप से मोड़ा है।