दिल्ली में मेयर चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है कांग्रेस के दो पार्षद ‘आप’ में शामिल हो गए हैं मुस्तफाबाद से पार्षद सबिला बेगम और ब्रिजपुरी से पार्षद नाज़िया खातून ने शुक्रवार 9 दिसंबर को ‘आप’ से हाथ मिवला लिया है आम आदमी पार्टी नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कांग्रेस के दो पार्षद आप में शामिल हो गए हैं अब मेयर चुनाव के लिए आप और मजबूत हो गई है।
दुर्गेश पाठक ने आगे कहा कि दिल्ली में बीजेपी ने जो पिछले 15 साल में काम नहीं किया जनता ने उसका जवाब दिया है चुनाव में लोगों ने बीजेपी को नगर निगम से बाहर का रास्ता दिखाकर अपना जवाब दिया है अली मेंहदी भी आप ज्वाइन कर रहे है वे दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष और अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमेन भी रह चुके हैं अली मेहंदी मुस्तफाबाद से कांग्रेस के पूर्व विधायक अली हसन मेहंदी के बेटे हैं।
दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे बुधवार 7 दिसंबर को आए थे कुल 250 निगम सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी ने 104 सीटें जीती थी कांग्रेस को 9 सीटें मिली और 3 पर अन्य की जीत हुई इन नतीजों के बाद अब नगर निगम का पहला मेयर चुना जाएगा जिसका चुनाव पार्षद करेंगे आम आदमी पार्टी के पास बहुमत का आंकड़ा है, लेकिन बीजेपी की ओर से भी मेयर सीट पर दावा किया गया है।