India News (इंडिया न्यूज), Meera Manjhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने अयोध्या दौरे के दौरान मीरा मांझी से मुलाकात की थी। इस दौरे के दौरान उन्होंने 22 जनवरी को राम मंदिर के भव्य उद्घाटन से पहले कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। जिसके बाद मीरा मांझी कौन है? इस सवाल पर चर्चा तेज हो गई थी।
इन सवालों का जबाव देते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें पीएम मोदी मीरा मांझी के घर की यात्रा कर रहे थें। इसमें उन्होंन कि मीरा उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं। अब पीएम मोदी ने मीरा मांझी को पत्र लिखा है। साथ ही उनके और उनके परिवार के लिए उपहार भी भेजा है।
पत्र में दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने मीरा मांझी के घर का दौरा करने के बाद उन्हे एक पत्र लिखा है। साथ ही उनके पूरे परिवार के लिए तोहफा भी भेजा है। जिसमें चाय-सेट, रंगों वाली ड्राइंग बुक और कई सारे सामान शामिल है। पीएम मोदी ने भेजे पत्र में नए साल की शुभकामनाएं दी है। साथ ही उन्होंने पत्र में चाय की भी चर्चा की है। उन्होंने मीरा मांझी के उज्ज्वला योजना के 10 करोड़वीं लाभार्थी बनने पर एक बार फिर बधाई दिया।
पीएम मोदी के घर आने की बात को बताते हुए मीरा का कहना था कि उन्हें इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। एक घंटे पहले उन्हें बताया गया कि कोई राजनीतिक नेता आएंगे। जिसके बाद हमारे घर पीएम मोदी आएं। इस दौरान उन्होंने मेरे सभी परिवार वालों से बात किया। साथ ही उन्होंने हमें मिलने वाले लाभ के बारे में भी पूछा। इस दौरान उन्होंने मीरा के घर की चाय भी पी थी।
Also Read:
- Haryana News: गुरुग्राम के एक घर में घुसा तेंदुआ, वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची; देखें…
- Hindenburg Case: ‘सत्य की जीत,’ हिंडनबर्ग केस में SC के फैसले पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी