India News (इंडिया न्यूज), Saurabh Rajput Murder Case Updat: इन दिनों उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ कुमार राजपूत हत्याकांड चर्चा में है। हत्या की यह खौफनाक वारदात मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में हुई, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी। फिर शव को 15 टुकड़ों में काट दिया। हैवानियत यहीं नहीं रुकी। शव के टुकड़ों को छिपाने के लिए पत्नी और उसके प्रेमी ने उन्हें प्लास्टिक के ड्रम में डाला और फिर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया। जब इस हत्याकांड का खुलासा हुआ तो हर कोई दंग रह गया, फिर चाहे वो पुलिस वाला ही क्यों न हो। मामला इतना खौफनाक था। आइए जानते हैं क्या है इस मामले की पूरी कहानी?

2016 में हुई पहली मुलाकात

प्यार, शादी और हत्या की यह खौफनाक कहानी साल 2016 में शुरू हुई, जब सौरभ की मुस्कान से पहली मुलाकात हुई। सौरभ राजपूत को मर्चेंट नेवी में नौकरी मिल गई। पोस्टिंग के चलते वह लंदन में रहता था और भारत आता-जाता रहता था। साल 2016 में सौरभ मेरठ आया और यहीं पर उसकी पहली मुलाकात मुस्कान से हुई। सौरभ की प्रोफाइल देखकर मुस्कान को उससे प्यार हो गया और दोनों चोरी-छिपे मिलने लगे। बात शादी तक पहुंची तो सौरभ के घरवालों ने इसका विरोध किया लेकिन घरवालों के खिलाफ जाकर सौरभ ने मुस्कान से प्रेम विवाह कर लिया।

संपत्ति से बेदखल कर दिया गया

इस बात को लेकर घरवालों से विवाद हुआ और घरवालों ने सौरभ को संपत्ति से बेदखल कर दिया। करीब 3 साल पहले सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान के साथ मेरठ के इंदिरा नगर में किराए के मकान में रहने लगा, उसकी 6 साल की बेटी पीहू भी उसके साथ रहती थी। पीहू दूसरी क्लास में पढ़ती है। सौरभ अपनी नौकरी के चलते ज्यादातर लंदन में रहता था। यहीं से कहानी में ट्विस्ट आया। मुस्कान रोजाना अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जाती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात साहिल शुक्ला नाम के शख्स से हुई। मुस्कान और साहिल दोनों अक्सर मिलने लगे और उनके बीच शारीरिक संबंध भी बन गए।

शादी के लिए दबाव बनाने लगा साहिल

2022 तक सब कुछ ठीक चल रहा था। सौरभ साल में दो से तीन महीने ही मेरठ रहता था और बाकी समय मुस्कान साहिल के साथ बिताती थी, लेकिन अब साहिल शादी के लिए दबाव बनाने लगा। मुस्कान ने पुलिस को बताया कि साहिल कहता था कि वह सौरभ को रास्ते से हटा देगा और फिर दोनों साथ रहेंगे।

24 फरवरी को मेरठ पहुंचा सौरभ

25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था और 24 फरवरी को सौरभ अपना जन्मदिन मनाने के लिए लंदन से मेरठ पहुंचा। तय हुआ कि सौरभ से छुटकारा पाने के लिए 4 मार्च को उसकी हत्या कर दी जाएगी। 4 मार्च की रात को उसके खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया गया, जिससे सौरभ खाना खाकर जल्दी सो गया। इसके बाद पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को बुलाया। फिर मुस्कान ने अपने पति सौरभ के सीने में चाकू घोंप दिया। सौरभ की मौत के बाद दोनों ने उसके शव को घसीटते हुए बाथरूम में ले गए।

इसके बाद पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ के शव के 15 टुकड़े किए। फिर उसे छिपाने के लिए बाजार से पानी वाला एक बड़ा प्लास्टिक का ड्रम लाया और शव के टुकड़ों को इस ड्रम में भर दिया। मुस्कान और साहिल को पता था कि सड़ने के बाद शव से बदबू आएगी, इसलिए उन्होंने शव पर पानी डाला और उसमें सीमेंट भर दिया और इसके बाद दोनों पूरी रात लॉबी में साथ रहे।

शिमला-मनाली गई मुस्कान

5 मार्च की सुबह मुस्कान अपनी बेटी पीहू को लेकर अपनी मां के घर पहुंची और फिर वापस आकर साहिल के साथ शिमला-मनाली घूमने चली गई। साजिश के तहत मुस्कान ने सौरभ का मोबाइल भी अपने साथ ले लिया। वहां से उसने सौरभ के व्हाट्सएप का भी इस्तेमाल किया और उसके मैसेज का जवाब देती रही। शिमला ट्रिप की फोटो भी इंस्टाग्राम अकाउंट से अपडेट करती रही। इस दौरान साहिल और मुस्कान ने शिमला के एक मंदिर में शादी भी कर ली, लेकिन होटल, खाने-पीने और घूमने-फिरने में उनके सारे पैसे खत्म होने लगे।

सौरभ के अकाउंट में 6 लाख रुपये थे। मुस्कान उन पैसों को निकाल नहीं पा रही थी। ऐसे में परेशान होकर मुस्कान ने अपनी मां कविता को फोन किया और पूछा कि वह बैंक से पैसे कैसे निकाल सकती है? तब मां ने गुस्से में पूछा कि सौरभ तो तुम्हारे पास है, फिर तुम्हें पैसों की क्या जरूरत है, जिसके बाद मुस्कान ने अपनी मां को खौफनाक सच बता दिया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी है। इसके बाद मां के कहने पर मुस्कान और साहिल 17 मार्च को मेरठ लौट आए।

धार जिले में भीषण आग का तांडव, 10 मकान जलकर खाक, ग्रामीणों की हालत शोकमय

राहुल को अपनी भाभी पर शक हुआ

इस दौरान सौरभ का भाई राहुल लगातार अपने भाई से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा था। इसके बाद 18 मार्च को राहुल सौरभ के घर पहुंचा, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। उसने अपनी भाभी मुस्कान को फोन करके सौरभ के बारे में पूछा, लेकिन मुस्कान ने जवाब दिया कि वह अपने मायके आई हुई है। उसे सौरभ के बारे में कोई जानकारी नहीं है। राहुल को किसी अनहोनी का शक होने लगा। तभी मुस्कान अपने प्रेमी के साथ वहां पहुंच गई।

राहुल ने अपनी भाभी से अपने भाई के बारे में जानकारी मांगी, लेकिन मुस्कान कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। भाभी के साथ एक अनजान युवक को देखकर राहुल को शक हुआ। इसके बाद वह घर के अंदर गया तो उसे तेज बदबू आई। उसने शोर मचाकर मुस्कान और उसके साथ आए व्यक्ति को पकड़ लिया और पड़ोसियों को इकट्ठा करके पुलिस को बुला लिया।

IPL 2025 से ठीक पहले हार्दिक पांड्या से छीनी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, ये खिलाड़ी संभालेगा MI की कमान, मचा हंगामा

क्या कहा पड़ोसियों ने?

पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी साहिल दिन में कई बार घर पर आता था। उसने बताया था कि वह उसका भाई है, लेकिन महिला ने मोहल्ले में किसी से बात नहीं की। सौरभ को किसी ने नहीं देखा था। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि एक पत्नी अपने पति की इतनी बेरहमी से हत्या कर सकती है।

पुलिस मौके पर पहुंची और मुस्कान और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया। राहुल को शक हुआ कि उसके भाई का शव प्लास्टिक के बड़े ड्रम में है। ड्रम का ढक्कन पूरी तरह सीमेंट से भरा हुआ था। इसके बाद जब ड्रम खोला गया तो अंदर सौरभ का शव टुकड़ों में मिला। पूछताछ में पता चला कि साहिल गांजा पीता था और उसने मुस्कान को भी गांजे की लत लगा दी थी। यही वजह है कि मुस्कान साहिल को नहीं छोड़ रही थी। फिलहाल मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ की हत्या के मामले में उसकी पत्नी और उसके प्रेमी साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई चल रही है।

‘हम रमजान में खुले आम शराब…’, बॉलीवड के दो बड़े मुस्लिम एक्टर्स का Video वायरल, बवाल मचा तो कह दी ऐसी बात