India News (इंडिया न्यूज), Meerut Saurabh Murder Case: यूपी के मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद क्रूरता की नई परतें खुल गई हैं। रिपोर्ट में ऐसे खुलासे हुए हैं जो किसी को भी झकझोर सकते हैं। हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई थी। शरीर के कई हिस्से काटे गए थे। सौरभ की गर्दन धड़ से पूरी तरह अलग हो गई थी। सौरभ राजपूत की मौत का कारण चाकू के वार, अत्यधिक रक्तस्राव और सदमे से हुए गहरे घाव बताए जा रहे हैं। ये चोटें इतनी गंभीर थीं कि सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक गर्दन के आसपास गहरे जख्म के निशान मिले हैं। दाएं और बाएं कान के नीचे, जबड़े के दोनों तरफ और गर्दन के पास कई गहरे जख्म हैं। सबसे खौफनाक तथ्य यह है कि गर्दन धड़ से पूरी तरह अलग हो गई थी। दोनों हाथ भी कलाई के पास से कटे हुए थे। दिल के पास भी गहरे जख्म के निशान हैं। सीने के बाएं हिस्से पर 6 सेमी x 3 सेमी साइज का गहरा जख्म मिला है। सूत्रों के मुताबिक इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुस्कान और साहिल नशे के आदी हैं।

चरित्र शक में तबाह कर दिया पूरा परिवार, BJP नेता ने 3 बच्चों और पत्नी पर ताबरतोड़ चलाई गोलियां, तीनों मासूमों की हुई मौत

सौरभ पर कई बार चाकू से हुआ था वार

रिपोर्ट के मुताबिक हत्यारों ने पहले सौरभ पर कई बार चाकू से वार किया, फिर उसका सिर काट दिया और उसके दोनों हाथ भी अलग कर दिए। शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार किए गए, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस नृशंस हत्या के पीछे असली वजह क्या थी, इस पर पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सौरभ की मौत से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मौत दो से तीन हफ्ते पहले हो गई थी। डॉक्टरों ने मौत का कारण ‘सदमा और अत्यधिक रक्तस्राव’ बताया है, जो शरीर पर चाकू के वार की वजह से हुआ।

शव पर मिले 5 गंभीर चोट के निशान

शव पर कुल पांच गंभीर चोट के निशान मिले हैं। इसके अलावा शव पूरी तरह सड़ चुका था, चेहरा बुरी तरह सूजा हुआ था, एक आंख खुली हुई थी और दूसरी बंद थी। सौरभ का पूरा शरीर सीमेंट में लिपटा हुआ था, जो शव को ठिकाने लगाने की कोशिश थी। रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि उसकी ठोड़ी पर चोट थी और गले पर फंदे के निशान मिले हैं, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई थी। मेरठ में अपने पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल घूमने चली गई। कुछ दिन मनाली में रहने के बाद दोनों कसोल चले गए, जहां वे छह दिन तक एक होटल में रुके। पर्यटन स्थल कसोल में घूमने के बजाय दोनों ने अपना ज्यादातर समय होटल के कमरे में ही बिताया।

योगी के सिंघमों ने दुष्कर्म और हत्या के आरोपी का किया एनकाउंटर, Video देख बड़े-बड़े अपराधियों की निकल गई चीखें