India News (इंडिया न्यूज), Meerut Murder Case: पिछले कई दिनों से मेरठ हत्याकांड को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। प्रेमिका मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी। मेरठ के सौरभ राजपूत की हत्या के बाद पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल सलाखों के पीछे हैं। पुलिस जांच जारी है। आम लोगों के साथ-साथ कथावाचक भी इस मामले पर टिप्पणी कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि किसने क्या कहा?

क्या बोले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री?

जब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री मेरठ आए तो उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया, जिसके बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “भारत में ब्लू ड्रम वायरल है, कई पति सदमे में हैं। भगवान की कृपा है कि हमारी शादी नहीं हुई।” ‘संस्कार देने के लिए रामचरित मानस का आधार जरूरी’

उन्होंने आगे कहा, ”मेरठ की घटना बहुत निंदनीय, दुर्भाग्यपूर्ण है। वर्तमान समाज में घटती पारिवारिक व्यवस्था, पाश्चात्य संस्कृति का आगमन और प्रेम के चक्कर में फंसे विवाहित युवक-युवतियां तलाक और परिवारों के विनाश की साजिश को पूरा कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि जीवन में एक ही विवाह हो और यही संस्कारों की कमी है। जिनकी बेटी या बेटा ऐसा कृत्य करता है, उनका पालन-पोषण नहीं हो पाता, इसलिए प्रत्येक भारतीय को संस्कारवान परिवार बनाने के लिए रामचरित मानस का आधार लेना जरूरी है।”

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने क्या कहा?

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने अपनी कथा के दौरान मेरठ की डरावनी घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ”आपने एक लड़की के बारे में सुना होगा, समाचारों में चल रहा है। उसने अपने पति को मारकर ड्रम में भर दिया, जबकि उसका पति बहुत कमाता था। अपनी पत्नी के कारण ही उसने अपने माता-पिता को छोड़ दिया था और कहा था कि आप खुश रहो, लेकिन उस महिला का क्या हुआ। वह एक निकम्मे लड़के के प्रेम में पड़ गई और दूसरे आदमी के प्रेम के कारण उसने अपने पति को मार डाला और उसे ड्रम में भर दिया।”

अनिरुद्धाचार्य ने आगे कहा, ”आजकल यह भी अच्छा धंधा है। शादी कर लो और एक महीने बाद तलाक का केस कर दो। बड़ी पार्टी है तो 1-2 करोड़ में निपट जाएगा, नहीं तो 10-20 लाख कहीं नहीं जाएंगे और तीन-पांच लाख से ज्यादा दोगे तो ड्रम में मिल जाओगे। अनिरुद्धाचार्य ने सवाल किया कि ऐसी कौन सी महिला रही होगी जिसने अपने पति के सीने में छुरा घोंप दिया? समाज को ऐसी बुद्धि क्यों मिल रही है?”

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने क्या कहा?

प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भी अपने प्रवचन में मेरठ की घटना का जिक्र किया और अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, ”मैंने खबर पढ़ी कि प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को मार डाला और इतने बुरे तरीके से मारा कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। अपनों से सावधान रहो। पता नहीं अगली बारी किसकी आएगी। हर दिन नई-नई घटनाएं सुनने को मिलती हैं और इसके पीछे बदमाश प्रेमी का हाथ होता है।”

देवकीनंदन ठाकुर का बॉलीवुड पर तंज

उन्होंने आगे कहा, ”प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद वे उसे ढोल से बाहर नहीं निकाल पाए, उन्होंने पति को इतनी बुरी मौत दी। इसका कारण आध्यात्मिक ज्ञान का अभाव है। जब तक हमें अपने शास्त्रों का ज्ञान नहीं होगा, हम अपना जीवन अच्छे तरीके से नहीं जी सकते। ये बॉलीवुड वाले क्या कर रहे हैं? वे हमारे संस्कार, हमारे घर, हमारे बच्चों को तोड़ रहे हैं। वे उनमें गलत विचारधारा डाल रहे हैं और गलत विचारधारा के कारण हमारे परिवार टूट रहे हैं। अगर आप अपने बच्चों के साथ शास्त्र पढ़ेंगे और सुनेंगे, तो आपके बच्चों में ताकत आएगी।”

उन्होंने आगे कहा, ”सरकार ने ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ का नारा दिया है। हम भी कहते हैं ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ लेकिन हमने एक और आग्रह करना शुरू कर दिया है ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’। बेटियों को बचाओ, बेटियों को पढ़ाओ और अपने दामादों को भी बचाओ। पतियों को भी बचाओ।”

‘देशद्रोह का आरोप नहीं भूले हैं…’, जिस मंदिर में गए कन्हैया कुमार उसे गंगाजल से धोया गया, सियासी बवाल तय!

‘भारत के गौरवशाली इतिहास पर मेरठ की घटना एक दाग है’

आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे विवाह से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे हैं। उन्होंने मेरठ की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ”मेरठ की घटना भारत के गौरवशाली सामाजिक इतिहास पर एक दाग है, जिसे मिटाया तो नहीं जा सकता लेकिन भविष्य में ऐसी हरकतों को रोका जरूर जा सकता है।”

पीएमएवाई-शहरी योजना से जरूरतमंदों को मिलेगा किफायती आवास, शहरी 2.0 के लिए इस तरह रहेगी आवेदन प्रक्रिया