इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Meeting Under Chairmanship of PM Modi केंद्र सरकार ने आज क्रिप्टोकरेंसी के गलत इस्तेमाल पर चिंता जताते हुए इससे निपटने के उपायों पर चर्चा की। सरकारी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक युवाओं से झूठे वादे कर और पैसों का लालच देकर उन्हें बरगलाने की किसी भी कोशिश को नाकाम करने को लेकर बातचीत की गई। इस दौरान तय किया गया कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सरकार विशेषज्ञों और स्टेक होल्डर्स के साथ लगातार चर्चा करती रहेगी।

Read More : India Has Highest Number Of Cryptocurrency Owners सबसे ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी भारतीयों के पास

टेरर फंडिंग व मनी लॉन्ड्रिंग का हथियार नहीं बनने दिया जाएगा (Meeting Under Chairmanship of PM Modi)

बैठक में यह भी चर्चा की गई कि अस्थायी क्रिप्टो मार्केट को मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग का हथियार नहीं बनने दिया जाएगा। इस दिशा में बेहतर प्रयास करने के लिए ठोस रणनीति बनाई गई है। सूत्रों ने कहा कि बैठक में लुभावने विज्ञापनों के जरिये युवाओं को गुमराह करने के प्रयासों को रोकने की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सरकार इस तथ्य से अवगत है कि यह एक विकसित तकनीक है, इसलिए इसपर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और इसपर सक्रिय कदम उठाए जाएंगे।

Read More : China Bans Cryptocurrency: चीन ने लगाया क्रिप्टोकरेंसी पर बैन

कांग्रेस ने लगाए हैं करोड़ों रुपए के बिटकॉइन घोटाले के आरोप (Meeting Under Chairmanship of PM Modi)

पीएम की अगुवाई यह अहम बैठक ऐसे समय में हुई है जब कांग्रेस ने हाल ही में करोड़ों रुपए के बिटकॉइन घोटाले और कर्नाटक में भाजपा सरकार द्वारा इसे छिपाने का आरोप लगाया है और इस मामले की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है।

Read More : Cryptocurrency : बाजार में आज आई गिरावट

Read More : Cryptocurrency में निवेश के लिए सोच रहे हैं तो जान लें ये हैरान करने वाली जानकारी

Connect With Us : Twitter Facebook