India News (इंडिया न्यूज़), Mehbooba Mufti: पाकिस्तान में पिछले कई घंटों से माहौल खरााब है क्योकिं देश के पूर्व पीएम इमरान खान को कल गिरफ्तार किया गया था। इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का भी इसे लेकर बयान आया है।
उन्होंने ट्वीट कर भारतीय मीडिया और नयायपालिका पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान में अब एकमात्र आशा की किरण एक स्वतंत्र न्यायपालिका और एक मीडिया है, जो कि भारत के मीडिया और जूडिशियरी से पूरी तरह विपरीत है और राजनीतिक प्रतिनिधियों को तुच्छ आधारों पर गिरफ्तार किया जा रहा।
आज होगी इमरान की कोर्ट में सुनवाई
कल यानी 9 मई को इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था आज दोपहर 3 बजे तक इमरान खान को NAB (national accountability bureau) कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस्लामाबाद की पुलिस ने बताया कि इमरान खान को पेशी के लिए अदालत नहीं ले जाया जाएगा कोर्ट ले जाने की जगह निर्धारित सुनवाई उस स्थान पर की जाएगी। जहां पीटीआई चीफ को रखा गया है देश भर में बिगड़ते हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।