India News(इंडिया न्यूज), Mehbooba Mufti On Article 370 Verdict: सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का फैसला बरकरार रखने का फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। कोर्ट के इस फैसले पर आज (रविवार) पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का बयान आया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों से उम्मीद न खोने की अपील कि है।
- आर्टिकल 370 का निरस्तीकरण बरकरार रखने का फैसला
- कोर्ट का फैसला अल्लाह का फैसला नहीं
पीडीपी प्रमुख का बयान
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि कोर्ट का फैसला अल्लाह का फैसला नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद नहीं खोनी है। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से 11 दिसंबर को अनुच्छेद 370 को चुनौती देने वाली 22 याचिकाओं पर फैसला सुनाया गया। जिसमें कोर्ट की ओर से अनुच्छेद 370 का निरस्तीकरण बरकरार रखने का फैसला दिया गया। साथ ही फैसले में यह भी कहा गया कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा जल्द दिया जाना चाहिए। साथ ही 30 सितंबर 2024 तक राज्य में चुनाव कराया जाना चाहिए।
Also Read:
- पुतिन के समर्थकों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार नामांकित किया
- Pakistan Artificial Rain: पाकिस्तान के लाहौर शहर में धुंध से निपटने के लिए पहली बार कराई गई आर्टिफिशल बारिश