India News (इंडिया न्यूज), Mercury Not Allowed on Plane: प्लेन में सफर करने के लिए कई तरह के नियम बनाए गए हैं। यात्रियों को एक निश्चित वजन का ही सामान ले जाने की अनुमति होती है। इसके अलावा कई चीजें ऐसी भी हैं, जिन्हें आप प्लेन में नहीं ले जा सकते। इन पर बैन होता है। अगर प्रतिबंधित वस्तुओं की लिस्ट में शामिल कोई वस्तु किसी यात्री के पास पाई जाती है तो उसे चेकिंग के दौरान उतार लिया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस लिस्ट में पारे वाला थर्मामीटर भी शामिल है?
- थर्मामीटर नहीं ले जा सकते
- प्लेन में मचा देगा तबाही
शादी के दिन भी की जल्दबाजी? मेकअप आर्टिस्ट के लिए नहीं थे 2 घंटे, एक्ट्रेस ने सालों बाद खोला राज
थर्मामीटर नहीं ले जा सकते
बता दें की प्लेन में बुखार मापने वाले थर्मामीटर पर बैन है। अब आप सोच रहे होंगे कि बुखार मापने वाले थर्मामीटर पर बैन क्यों है? इसके पीछे एक बड़ी वजह है। कहा जा सकता है की पारा वाला थर्मामीटर से हादसा हो सकता है। अगर विमान में किसी यात्री के पास पारे का थर्मामीटर है और वह टूट जाता है तो विमान के अंदर तबाही मच जाएगी। दरअसल, पारे की एक बूंद भी विमान को क्रैश करने के लिए काफी होती है।
प्लेन में मचा देगा तबाही
पारे की प्रकृति ऐसी है कि यह एकमात्र ऐसी धातु है जो कमरे के तापमान पर तरल अवस्था में रहती है। साथ ही यह अपने साथ आने वाली किसी भी धातु को पिघला देती है। अगर विमान में पारे की एक बूंद गिरती है तो एल्युमिनियम से बना विमान उससे रिएक्शन करेगा। इसके बाद विमान में छेद हो जाएगा और फिर हादसा हो जाएगा। इसी वजह से विमान में किसी को भी पारा थर्मामीटर लाने की इजाजत नहीं है।
Tiger Shroff के डूबते करियर को कौन दे रहा है सहारा? जानिए उनकी अपकमिंग फिल्म के बारे में