इंडिया न्यूज, New Delhi News। Monsoon Rain : गर्मी से परेशान देशवासियों को अब मानसून की बारिश का इंतजार है। इससे पहले हुई हल्की बूंदाबांदी ने कुछ राहत दिलाई थी लेकिन दोबार फिर से गर्मी सताने लगी है। वहीं मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अब जल्द ही मानसून आने वाला और अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं।
बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में हवा की ऊपरी पट्टी में एक ट्रफ बना रहा है। यही नहीं दक्षिणी गुजरात से केरल तक एक अपतटीय ट्रफ लाइन मौजूद है। अरब सागर के महाराष्ट्र तट पर भी एक दबाव बन रहा है। इससे अगले 5 दिनों के दौरान देश के पश्चिमी तटों पर भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के आकड़ों के अनुसार 27 जून से उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में बारिश की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। वहीं भोपाल, जबलपुर, रीवा शहडोल, इंदौर संभाग के जिलों में बारिश की गतिविधियों में तेजी नजर आएगी। हालांकि जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम के शुष्क बने रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 26 से 30 जून तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ के अलग अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 28 और 29 जून को बिहार में भारी बारिश होने के असार बन रहे हैं। 28 और 29 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश हो सकती है।
इसके अलावा जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के विभिन्न हिस्सों में 30 तारीख को भारी बारिश होगी। 30 को ही पश्चिम राजस्थान में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 26 से 30 जून के दौरान उत्तराखंड, 29 से 30 तारीख के दौरान पूर्वी राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार 28 से 30 जून के दौरान उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 29 तारीख को उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। उत्तरी बंगाल के अलीपुरद्वार और कूचबिहार में भी भारी बारिश होना की संभावना है। वहीं आने वाले 2 दिनों के अंदर बंगाल के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है।
बता दें कि विभाग की ओर से जारी अलर्ट में बताया गया है कि 27, 28 और 29 जून को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और प्रतापगढ़ जिलों में गरज चमक के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती हैं। वहीं इसी सप्ताह के दौरान राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश के फिर से आसार बनने शुरू होने की भी संभावना है।
PM Modi On Election Result: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: UP के शाहजहांपुर में शनिवार शाम को बड़ी घटना हो…
India News Bihar(इंडिया न्यूज)Bihar Bypoll Result 2024: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव…
India News(इंडिया न्यूज)UP Accident: आगरा में इनर रिंग रोड टोल प्लाजा पर अमेठी से दिल्ली शादी…
PM Modi On Congress: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 में विधानसभा…
Jharkhand Election Result: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा…