India News (इंडिया न्यूज़), MI vs RR, IPL 2024: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का शानदार लगातार प्रदर्शन जारी है। संजू सैमसन की कप्तानी में इस टीम ने लखनऊ और दिल्ली कैपिटल्स के बाद अब मुंबई इंडियंस को भी हरा दिया है। जीत की हैट्रिक के साथ ही राजस्थान ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। एक तरफ राजस्थान ने कमाल का प्रदर्शन किया तो इसके साथ ही वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की हालत खराब है। यह टीम इस सीजन में अपना लगातार तीसरा मैच हारी है और एकमात्र ऐसी टीम है जिसका अंक तालिका में खाता नहीं खुला है। बता दें कि, वानखेड़े में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने 6 विकेट से जीत हासिल की। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए थे, जवाब में राजस्थान ने रियान पराग के तूफानी अर्धशतक के दम पर 15.3 ओवर में 6 विकेट से मैच जीत लिया।

रियान पराग ने मचाया तहलका

बता दें कि, रियान पराग ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। पराग ने 39 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए। उनके अलावा दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 16 रन रहा जो अश्विन के बल्ले से निकला। इससे साफ है कि रियान पराग ने अकेले दम पर मुंबई इंडियंस से मैच छीन लिया। रियान पराग ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए। पराग ने अब इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है।

Liquor Prices: शराब शौकीनों को बड़ा झटका! आज से बीयर और मदिरा हुई महंगी, जानें अब कितने रुपये में मिलेगी

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह, क्वेन मफाका।

इम्पैक्ट सब: डेवाल्ड ब्रेविस, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी।

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।

इम्पैक्ट सब: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियान, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक।

SBI Alert: नए वित्त वर्ष की शुरुआत में एसबीआई ने जारी की अलर्ट, नेट बैंकिंग सहित ये सेवाएं कुछ समय के लिए बंद