India News(इंडिया न्यूज), Microsoft Server Outage: पूरी दुनिया के विंडोज़ में एक दिक्कत सभी को परेशान कर रही है। जिस दिक्कत का नाम ब्लू स्क्रीन है। जिस वजह से Microsoft की सेवाएं भी पूरी तरह से बंद हो गई है। वहीं इस वजह से एयरलाइन्स से लेकर बैंक तक सर्विसेस सभी चीजें बाधित हो गई है। वहीं इस परेशानी के कारण कई यूजर्स को ब्लू स्क्रीन ता एरर देखना पड़ रहा है।
दिक्कत की शुरूआत की बात करें तो ये नए क्राउड स्क्राइक अपडेट के बाद से ही शुरू हुई है। जिससे बड़ी सख्या में लोग प्रभावित हो गए है। वहीं अब माइक्रोसॉफ्ट ने इसकी जानकारी को सभी के साथ साझा कर दिया है। इस दिक्क्त को शुक्रवार की सुबह क्लाउड सर्विसेस के बंद होने के बाद देखा गया। जिस वजह से अब हुनिया भर के कई इलाकों में इस परेशानी को देखा जा रहा है।
Mahabharata युद्ध में दिया साथ लेकिन श्री कृष्ण ने पांडवों को जुआ खेलने से क्यों नहीं रोका
माइक्रोसॉफ्ट के नए सर्विस हेल्थ स्टेटस अपडेट के मुताबिक बताया जाए तो परेशानी की शुरूआत Azure बैकेंड वर्कलोड के कॉन्फिग्रेशन में किए गए एक बदलाव के कारण हुआ है। जिस कारण से स्टोरेज और कंप्यूटर रिसोर्सेस में बाधा आ गई है। जिसकी वजह से ही कनेक्टिविटी फेलियर वाली परेशानी पैदा हुई।
कंपनी ने भी इस परेशानी में अफने यूजर्स को बताया है कि इस परेशानी के कारण Microsoft 365 सर्विसेस पर असर हो गया है। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करने वाली CrowdStrike ने होने वाली परेशानी को माना है। CrowdStrike के बारें में बताए तो ये एक साइबर सिक्योरिटी फर्म है। वहीं अब तक की जानकारी के मुताबिक फर्म के इंजीनियर्स ने उन कंटेंट को खोज लिया है, जिसकी वजह से दिक्कत हुई है।
इस तरह की आदत वाला व्यक्ति रहता है हमेशा कंगाल, Neem Karoli Baba ने बताया कारण
Benefits Of Noni Fruit: इस एक फल को प्राप्त है ऐसा वरदान जो कर देगा पूरी…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने…
India News (इंडिया न्यूज) Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से इंसानियत को झकझोर देने वाला…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: उज्जैन के अलखधाम इलाके में ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाला…
Dead Person Comes Alive: महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक ऐसी ही हैरान करने वाली खबर…
India News (इंडिया न्यूज) UP News:यूपी के सुल्तानपुर से एक अनोखा अंतिम संस्कार का मामला…