इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
Militant Attack In Jammu And Kashmir केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में एक जगह आज आतंकियों ने फिर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई के घायल होने की रिपोर्ट है। अमीरा कदल इलाके में आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शाम चार बजकर 20 मिनट पर आतांकियों ने हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर तैनात पुलिस व सुरक्षाबलों पर एक ग्रेनेड से हमला किया। इसमें एक पुलिसकर्मी व 10 अन्य लोग जख्मी हो गए। घायलों को श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Also Read : Terrorist Attacks In Jammu Kashmir : कुलगाम और अवंतीपुरा में आतंकी हमला, सरपंच की हत्या
सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने ग्रेनेड अटैक बल के जवानों को निशाना बनाकर फेंका था। उन्होंने कहा कि आतंकियों इस हमले का उद्धेश्य इलाके में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ ही अन्य सुरक्षा बलों को भी निशाना बनाना था। बता दें कि अमीरा कदल एक कमर्शियल क्षेत्र है और यहां स्थानीय लोगों की अक्सर भारी भीड़ रहती है।
सीआरपीएफ (CRPF) के डीआईजी (DIG) किशोर प्रसाद (Kishor Prasad) ने बताया हमला हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर हुआ। उस समय वहां सुरक्षा बलों का एक दल ड्यूटी पर था। हालांकि हमले में कोई जवान घायल नहीं हुआ है। कुछ नागरिकों जख्मी हुए हैं। श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने बताया की ग्रेनेड हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इस बर्बर हमले में घायल लोगों के लिए मेरी प्रार्थना है। ट्विटर पर उन्होंने यह संदेश लिखा। डीआईजी ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…