होम / Militant Attack In Jammu And Kashmir : श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

Militant Attack In Jammu And Kashmir : श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

Vir Singh • LAST UPDATED : March 6, 2022, 6:24 pm IST

Militant Attack In Jammu And Kashmir

इंडिया न्यूज, श्रीनगर:

Militant Attack In Jammu And Kashmir केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में एक जगह आज आतंकियों ने फिर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई के घायल होने की रिपोर्ट है। अमीरा कदल इलाके में आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शाम चार बजकर 20 मिनट पर आतांकियों ने हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर तैनात पुलिस व सुरक्षाबलों पर एक ग्रेनेड से हमला किया। इसमें एक पुलिसकर्मी व 10 अन्य लोग जख्मी हो गए। घायलों को श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Also Read : Terrorist Attacks In Jammu Kashmir : कुलगाम और अवंतीपुरा में आतंकी हमला, सरपंच की हत्या

जानिए क्या कहते हैं सुरक्षा बल के अधिकारी

सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने ग्रेनेड अटैक बल के जवानों को निशाना बनाकर फेंका था। उन्होंने कहा कि आतंकियों इस हमले का उद्धेश्य इलाके में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ ही अन्य सुरक्षा बलों को भी निशाना बनाना था। बता दें कि अमीरा कदल एक कमर्शियल क्षेत्र है और यहां स्थानीय लोगों की अक्सर भारी भीड़ रहती है।

हमले में कोई जवान हताहत नहीं हुआ

सीआरपीएफ (CRPF) के डीआईजी (DIG) किशोर प्रसाद (Kishor Prasad) ने बताया हमला हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर हुआ। उस समय वहां सुरक्षा बलों का एक दल ड्यूटी पर था। हालांकि हमले में कोई जवान घायल नहीं हुआ है। कुछ नागरिकों जख्मी हुए हैं। श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने बताया की ग्रेनेड हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इस बर्बर हमले में घायल लोगों के लिए मेरी प्रार्थना है। ट्विटर पर उन्होंने यह संदेश लिखा। डीआईजी ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Also Read : Encounter Between Police And Terrorists जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी गिरफ्तार

Connect With Us : Twitter | Facebook 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.