इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Military Helicopter IAF Mi 17 Features: तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में सेना का एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। हादसे का शिकार होने वाला हेलिकॉप्टर Mi-17V5 है। हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनके कर्मचारी और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे। अब तक 11 शव बरामद किए गए हैं, जो बुरी तरह जल चुके हैं।
Mi-17V5 इंडियन एयरफोर्स का सबसे भरोसेमंद हेलिकॉप्टर माना जाता है। रिटायर्ड एयर वाइस मार्शल मनमोहन बहादुर का कहना है कि यह हेलिकॉप्टर इंडियन एयरफोर्स के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह है, जिसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री तक करते हैं। ऐसे में इस हेलीकॉप्टर का क्रैश होना बहुत आश्चर्यजनक है। पहले भी हिल्स में यह हादसे का शिकार हो चुका है, लेकिन अभी क्यों क्रैश हुआ, इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
Mi-17V5 रशियन मेड हेलिकॉप्टर है, जिसे पर्सनल, कार्गो और सेना के इक्विपमेंट्स को कैरी करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें बाहर की तरफ एक स्लिंग लगी है, जिससे कार्गो को कैरी किया जा सकता है। इसका प्राइमरी टास्क ग्राउंड पर टारगेट्स का खात्मा और घायलों को बचाना है। इसमें हीट सीकिंग मिसाइल के खिलाफ सेल्फ डिफेंस सिस्टम लगा है। साथ ही यह अनगाइडेड रॉकेट्स, तोपें और छोटे हथियार भी कैरी कर सकता है।
Mi-17V5 एक एडवांस मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है, जिसमें किसी भी तरह की जियोग्राफिकल कंडीशन में काम कर सकता है। विपरीत क्लाइमेट कंडीशन में भी यह हेलीकॉप्टर भरोसेमंद है और यह दिन के अलावा रात में भी आॅपरेट किया जा सकता है। Mi-17V5 को हाई एल्टीट्यूड और हॉट कंडीशंस में भी आॅपरेट किया जा सकता है। साथ ही इसमें सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम लगा है, जो टारगेट पर इसकी एक्युरेसी को बढ़ा देता है।
भारत ने Mi-17V5 के लिए 2008 में रूस के साथ एग्रीमेंट किया था, जिसे 2011-13 में पूरा किया गया था। इंडियन एयरफोर्स की जरूरतों को देखते हुए वर्ष 2012-13 में फिर कॉन्ट्रैक्ट हुआ था। टेक्नोलॉजी के मामले में यह बहुत एडवांस चॉपर है।
Read More: Timeline of Kisan Andolan किसान आंदोलन की टाइमलाइन: 375 दिनों तक दिल्ली की घेराबंदी, 700 जानें गईं
Constitution Day History: संविधान दिवस लोगों को भारतीय संविधान के बारे में जागरूक करने और…
ICSE-ICE Board Exam: सीबीएसई के बाद अब आईसीएसई और आईसीई के स्टूडेंट्स का भी इंतजार…
Maharashtra New CM: सीएम पद को लेकर महायुति में सबकुछ ठीक नहीं है। बता दें…
India News (इंडिया न्यूज़)Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना एक…
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…