Milk Price Hike: दिन प्रती दिन रोजमरा के जीवन में उपयोग करने की चीजों के बढ़ते दामों ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है। बता दें दिल्ली में बीते दिनों अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy) के दूध (Milk) की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी. वहीं अब दिल्ली (Delhi) के बाद यूपी में दूध की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. यूपी में पराग दूध (Parag Dairy) की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. यहां मंगलवार से पराग दूध के दाम दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं.
दिपावली से पहले बढ़े दामों ने लोगों के जेब पर भारी प्रभाव डाला है। बता दें UP में मंगलवार से पराग दूध की कीमत में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है. इस बढ़ोतरी के बाद फुल क्रीम वाले एक लीटर पराग दूधन की कीमत 61 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 63 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी. इसी तरह अब पराग की मिठाइयों के दाम में भी मंगलवार से बढ़ोतरी हो रही है.
पराग के महाप्रबंधक ने दुध के दामों में बढोतरी को लेकर जानकारी दी है. उनका कहना है कि उत्पादन की लागत में बढ़ोतरी हुई है. इस वजह से पराग गोल्ड के दाम बढ़ाने का फैसला किया गया है. हालांकि अन्य किसी भी ब्रांड के दूध की कीमत में कोई बदलाव या बढ़ोतरी नहीं हुई है. वहीं पराग के देशी घी और मिठाइयों की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है.
पराग दूध की बनी मिठाइयां पहले 400 रुपए प्रति किलो मिल रही थी. अब इसके दाम में 100 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. पराग की मिठाइयों की कीमत अब 500 रुपए प्रति किलो हो गई है. जबकि पराग रसगुल्ला की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बताया जाता है कि रसगुल्ला के मुकाबले पेड़ा, बेसन लड्डू, कलाकंद, गुलाब जामून और मिक्स मिठाइयों की मांग ज्यादा है.
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…