इंडिया न्यूज़, मुंबई :
Miss Universe Crown Price : भारत की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर परचम लहराकर देश के साथ ही पंजाब का नाम भी रोशन किया है। दरअसल चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज कौर संधू ने इस बार 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल किया है। वहीं दुनिया को अपनी मिस यूनिवर्स 2021 मिल गई है। 21 साल बाद किसी भारतीय सुंदरी को मिस यूनिवर्स का खिताब मिला है। 21 साल बाद 21 साल की हरनाज ने यह खिताब भारत को दिलाया है। प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया। इजराइल में आयोजित हुए इस प्रतियोगिता का दुनियाभर में लाइव स्ट्रीम किया गया।
लोग यह जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते है की अगला मिस यूनिवर्स खिताब कौन जीतेगा। वहीं इसके अलावा लोगों के मन में कुछ और भी सवाल जरूर उठते हैं जैसे ताज की कीमत, इसमें जड़े हीरे और मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली विश्वसुंदरी को मिलने वाली प्राइज मनी। आपके इन सभी सवालों का जवाब आज हम इस लेख के माध्यम से देंगे।
सबसे पहले ताज से इसकी शुरुआत करते है इस ताज की कीमत 5 मिलियन यूएस डॉलर्स है जो कि भारतीय करेंसी के अनुसार 37,8790, 000 रुपये होगी यानी 37 करोड़ रुपये से अधिक है। आपको बतादें मिस यूनिवर्स का ताज समय-समय पर बदला गया है। साल 2019 में मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन के नए जूलर Mouawad Jewelry ने Mouawad Power of Unity Crown तैयार किया। 2019 में साउथ अफ्रीका की Zozibini Tunzi, 2020 में मेक्सिको को एंड्रिया मेजा और अब मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने अब तक के सबसे महंगे ताज को पहना है।
इस ताज को 18 कैरेट गोल्ड, 1170 डायमंड्स, सेंटरपीस में शील्ड-कट गोल्डन कैनरी डायमंड जिसका वजन 62.83 कैरट है से तैयार किया गया है। ताज में पत्तियों, पंखुड़ियां और लताओं के डिजाइंस, सात महाद्वीपों के सुमदायों को रिप्रेजेंट करती है।
मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन कभी भी मिस यूनिवर्स की पुरस्कार राशि का खुलासा नहीं करती है। हालांकि बताया जा रहा है कि यह लाखों रुपए का इनाम है। मिस यूनिवर्स को न्यूयॉर्क के मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में खुले तौर पर एक साल तक रहने की इजाजत है। उन्हें यह अपार्टमेंट मिस यूएसए के साथ शेयर करना है। इस एक साल के दौरान मिस यूनिवर्स के लिए यहां हर चीज की सुविधा है।
मिस यूनिवर्स को सहायकों और मेकअप कलाकारों की एक टीम दी जाती है। मेकअप, हेयर प्रोडक्ट, जूते, कपड़े, ज्वैलरी, स्किनकेयर आदि एक साल के लिए दिए जाते हैं। सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफरों को मॉडलिंग में मौका देने के उद्देश्य से पोर्टफोलियो बनाने के लिए दिया जाता है। उन्हें पेशेवर स्टाइलिस्ट, पोषण, त्वचाविज्ञान और दंत चिकित्सा सेवा दी जाती है। विशेष कार्यक्रमों, पार्टियों, प्रीमियर, स्क्रीनिंग, कास्टिंग में प्रवेश। यात्रा विशेषाधिकार, होटल में आवास और आवास की पूरी लागत प्रदान की जाती है।
Also Read : Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021 जानिए कौन है हरनाज कौर संधू
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…