मनोहर केसरी (विशेष संवाददाता) Mitali Express : भारत और बांग्लादेश को जोड़ने वाली रेलवे लाइन, न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका छावनी ‘मिताली एक्सप्रेस’ को दोनों देशों के रेल मंत्रियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरी यात्री ट्रेन सेवा का प्रतीक है। न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका छावनी ट्रेन, संख्या 13132, सप्ताह में दो दिन, यानी रविवार और बुधवार को चलेगी। वापसी यात्रा के लिए ट्रेन संख्या 13131, ढाका छावनी-न्यू जलपाईगुड़ी, मिताली एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को चलेगी। ट्रेन नौ घंटे में पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी और बांग्लादेश में ढाका छावनी के बीच लगभग 513 किमी की दूरी तय करेगी।

15-20 यात्रियों ने पहले है कि टिकट बुक

Mitali Express

अभी तक, ट्रेन चार वातानुकूलित केबिन कोच और चार वातानुकूलित चेयर कारों के साथ चलेगी और एक डीजल लोकोमोटिव द्वारा संचालित की जाएगी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल के डीआरएम सुवेंधु कुमार चौधरी ने कहा, “हम सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार हैं, ट्रेन अधिकतम सुविधाओं के साथ तैयार है। लगभग 15-20 यात्रियों ने पहली यात्रा के लिए अपने टिकट पहले ही बुक कर लिए हैं।

प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान हर कोने में तैनात रहेंगे। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ट्रेन को हल्दीबाड़ी स्टेशन पर ले जाएगा और जीरो लाइन पर बांग्लादेश को सौंप देगा। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के एक दुकानदार प्रेम चंद प्रसाद ने कहा, “इससे हमारे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।” इस ट्रेन के टिकट न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन और कोलकाता रेलवे स्टेशन पर विदेशी यात्री आरक्षण प्रणाली काउंटरों पर उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें : अयोध्या में रामलला मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास आज
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter Facebook