India News (इंडिया न्यूज), Mizoram Elections: चार राज्यों में रविवार को मतगणना हुई। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। वहीं आज यानि 4 दिसंबर को मिजोरम के चुनाव नतीजे आएंगे। मालूम हो कि इससे पहले चुनाव आयोग ने को घोषणा की थी कि मिजोरम में वोटों की गिनती सोमवार तक के लिए एक दिन के लिए टाल दी गई है। बता दें कि इससे पहले मतगणना 3 दिसंबर को निर्धारित की गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चुनाव आयोग ने एक आधिकारिक बयान में कहा था कि विभिन्न क्षेत्रों से कई आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें मतगणना की तारीख को 3 दिसंबर 2023 (रविवार) से किसी अन्य दिन में बदलने का अनुरोध किया गया था। बता दें कि 3 दिसंबर 2023 को रविवार था, यहां इसाईयों के लिए ये विशेष महत्व रखता है।
किसके बीच टक्कर
बता दें कि 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए चार प्रमुख दावेदार मैदान में हैं। इसमें सत्ता में बैठी मिज़ो नेशनल फ्रंट , कांग्रेस, BJP और ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट शामिल है। इससे पहले एग्जिट पोल में तीनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान जताया गया है।
2018 का समीकरण
बताते चले कि 2018 में MNF ने 26 सीटें जीतकर कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया था। वहीं साल भर पहले गठित एक नई क्षेत्रीय पार्टी, ZPM, 8 सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रही थी। इसके अलावा कांग्रेस, जिसे 5 सीटें मिली थीं, तीसरे स्थान पर खिसक गई थी। वहीं ईसाई बहुल राज्य में बीजेपी ने एक सीट जीतकर पहली बार जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें-
Philippines Earthquake: फिलीपींस में फिर से आया भूकंप, 6.8 तक मापी गई तीव्रता