India News(इंडिया न्यूज), Bhajan Lal Sharma Government: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार के खिलाफ पार्टी विधायक लगातार बगावत कर रहे हैं। करोड़ीलाल मीना के बाद अब एक और विधायक गोपाल शर्मा ने भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जयपुर के शास्त्री नगर इलाके की भट्टा बस्ती कॉलोनी से हिंदुओं के पलायन का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए।
गोपाल शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के तुष्टीकरण के चलते पूजा की थाली में महिलाओं को थूका जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के बाद अब सरकार बदल गई है। अब हम ये सब नहीं होने देंगे। मामले को हाथ से निकलता देख विधायक गोपाल शर्मा ने शास्त्री नगर में बैठक की। गोपाल शर्मा ने कहा कि भारत को पाकिस्तान नहीं बनने दिया जाएगा।
कांग्रेस की तुष्टीकरण नीति के चलते पैदा हुई ये स्थिति
पूजा करने जा रही महिलाओं पर थूका जा रहा है। मंदिरों पर मांस के टुकड़े फेंके जा रहे हैं। अब तुष्टीकरण नहीं चलेगा। गोपाल शर्मा ने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि पुलिस को कार्रवाई करनी होगी। ये मोदी और भजनलाल की सरकार है। हम असम की तर्ज पर कानून बनाएंगे। गोपाल शर्मा और उनके समर्थकों ने ‘इस देश में रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा’ के नारे लगाए।
Chhattisgarh: अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 माओवादी ढेर, एक जवान शहीद-Indianews
दरअसल जयपुर के शास्त्री नगर इलाके की भट्टा बस्ती कॉलोनी में घरों के बाहर पलायन के पोस्टर लगाने के बाद मामला गरमा गया। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि हिंदुओं के घरों को दूसरे धर्म के लोग जबरन खरीद रहे हैं।
हिंदुओं के पलायन को बनाया निशाना
कॉलोनी में कुछ असामाजिक तत्व छेड़छाड़ और तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसी के चलते कॉलोनीवासियों ने अपने घरों के बाहर हिंदुओं के पलायन के पोस्टर लगा दिए। इसके बाद बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा इस मुद्दे पर कॉलोनीवासियों के समर्थन में उतर आए।
इस पूरे मुद्दे पर विधायक गोपाल शर्मा अधिकारियों को जमकर कोसते नजर आए। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या गोपाल शर्मा अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और खुद जयपुर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और अधिकारियों के सामने बेबस नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना भी कानून व्यवस्था को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ बड़े बयान दे चुके हैं।