India News(इंडिया न्यूज), Modi 3.0: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद आज एनडीए के सांसद सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इससे पहले सुबह 11 बजे एक बैठक भी होनी है। इस बैठक में एनडीए के सभी सांसद मौजूद रहेंगे। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि लोकसभा चनाव के इस बार के नतीजे अंदाजे से बिल्कुल ही अलग थे और कोई भी पार्टी बहुमत नहीं ले जा सकी। इस बीच आज एनडीए के सांसदों की बैठक है जिसे नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
लोकसभा चुनाव के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। एनडीए के घटक दलों के नेताओं की आज भी एक बैठक दिल्ली में होनी है। इस बैठक में एनडीए के सभी सासंद मौजूद होंगे। एनडीए सांसदों की ये बैठक आज सुबह 11 बजे संसद भवन में होनी है। इस बैठक में सभी एनडीए सांसद और नेता मौजूद रहेंगे। इनके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के सीएम व डिप्टी सीएम भी संसद भवन में मौजूद रहेंगे। एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को नेता चुना जाएगा, जिसके बाद एनडीए के प्रमुख नेता बैठक में अपनी बात रखेंगे और इसकी अध्यक्षता नरेंद्र मोदी करते नजर आएंगे।
बता दें कि नरेन्द्र मोदी को नेता चुनने के लिए एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की शुक्रवार यानी आज बैठक होगी। इसके साथ ही मोदी का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबित शपथ ग्रहण समरोह रविवार को हो सकता है। गठबंधन के कुछ सदस्यों ने बताया कि मोदी के एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार जैसे गठबंधन के वरिष्ठ सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उन्हें समर्थन देने वाले सांसदों की सूची सौंपेंगे।
Anant-Radhika की जामनगर प्री-वेडिंग में महिला ने जन्मदिन किया सेलिब्रेट, वीडियो वायरल – IndiaNews
एनडीए की बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी भी बैठक को संबोधित करेंगे। बैठक के बाद शाम को राष्ट्रपति भवन में एनडीए के नेता सरकार बनाने का दावा पेश करने जायेंगे। बता दें कि सात चरणों के तहत लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान हुआ है। इस चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब एनडीए के पास 293 सांसद हैं, जो 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े से अधिक हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता गठबंधन सहयोगियों के साथ सरकार गठन के प्रयासों को गति देने के लिए लगातार विचार-विमर्श कर रहे हैं। लेकिन विपक्ष भी लगातार इसी प्रयास में लगा हुआ है।
प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाएगा ओपन एयर थिएटर India News (इंडिया न्यूज),Bihar: बिहार पर्यटन…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Reaction On PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर,…
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…
India News (इंडिया न्यूज),Fit India Sundays on Cycle: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ.…
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…