India News(इंडिया न्यूज), Modi 3.0: रविवार को मंत्री पद की शपथ लेते ही केंद्र में मोदी 3.O की सरकार एक्शन मोड में आ गई है। विभाग सौंपे जाने के बाद आज मंत्री अपना पदभार संभाल रहे हैं। इसी के साथ रेल मंत्री का पदभार अश्विनी वैष्णव को सौंपा गया है और उन्होंने इसकी वजह भी बताई कि मोदी सरकार का अधिकतम फोकस रेल के ऊपर क्यों है। आइए इस खबर में हम आपको वो वीडियो भी दिखाते हैं कि उन्होंने क्या कहा।
Bombay HC ने फायरिंग आरोपी की मौत से हटाया Salman का नाम, आरोपी की मां ने किया था केस – IndiaNews
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इनमें रेलवे का विद्युतीकरण, ट्रैक पर नई पटरियां बिछाई जाना, कई तरह की नई ट्रेनें और रेलवे में नई सेवाएं और स्टेशनों का पुनर्विकास शामिल है। ये सभी पिछले 10 सालों में रेलवे विभाग में पीएम मोदी की बड़ी उपलब्धियां हैं। अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे को हमेशा ही फोकस में रखा है, क्योंकि रेलवे आम आदमी के परिवहन का साधन है। हमारे देश की अर्थव्यवस्था की मजबूत रीढ़ है।
इसके साथ ही रेल मंत्री ने कहा कि इन्हीं सब चीजों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी का रेलवे पर बहुत ज्यादा फोकस है। पीएम मोदी का रेलवे से भावनात्मक जुड़ाव है। वह इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं। वह इस कार्यकाल में भी रेलवे के लिए अभूतपूर्व काम करेंगे।
सुबह से अपने पदभार को संभाल रहे मंत्री
बता दें कि अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में रेलवे के साथ ही सूचना-प्रसारण और आईटी मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली है। मंगलवार सुबह उन्होंने तीनों ही मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। ऑफिस के सभी सहयोगियों और कर्मचारियों से उन्होंने बातचीत की और काम का जायजा लिया। मोदी सरकार तीसरे कार्यकाल में आते ही एक्शन मोड में है। आपको बता दे कि आज सुबह से ही बहुत से कैबिनेट अपने पदभार को संभालने में लग गए हैं, अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन कर रहे हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने यौन उत्पीड़न की शिकार…
जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…
Check Heart Blockage: अस्वास्थ्यकर खान-पान, गतिहीन जीवनशैली, गलत आदतें आदि सबसे पहले दिल पर हमला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit News: पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार…