India News(इंडिया न्यूज), Modi Cabinet : नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। मोदी के साथ उनके कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे। माना जा रहा है कि इस कैबिनेट में 60 से ज्यादा नेता शामिल होंगे। उससे पहले एनडीए में खींचतान चल रही है।
दरअसल, महाराष्ट्र से एनडीए के सहयोगी अजित पवार की पार्टी एनसीपी नाराज नजर आ रही है। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उन्हें बीजेपी की तरफ से राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया।
India vs Pakistan मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बयान, पिच पर उठाए सवाल-Indianews
प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि मैं पहले भी कैबिनेट मंत्री रह चुका हूं, इसलिए अब मैं अपना पद नहीं खोना चाहता। उन्होंने कहा कि ऐसा करना उनका डिमोशन होगा। प्रफुल्ल यूपीए सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं।
वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और हमें स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री लेना सही नहीं लगा। इसलिए हमने बीजेपी से कहा कि हम कुछ दिन इंतजार करने को तैयार हैं, लेकिन हमें कैबिनेट मंत्रालय चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि आज हमारे पास एक लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद है, लेकिन अगले 2-3 महीनों में हमारे पास राज्यसभा में कुल 3 सदस्य होंगे और संसद में हमारे सांसदों की संख्या 4 हो जाएगी। इसलिए हमने कहा कि हमें एक (कैबिनेट मंत्रालय) सीट दी जानी चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…