India News (इंडिया न्यूज), One Nation One Election: मोदी कैबिनेट ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसे संसद में शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा। इस प्रस्ताव का जहां विपक्ष के नेताओं ने विरोध किया है, वहीं NDA में शामिल पार्टी इसका समर्थन कर रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसकी व्यावहारिकता पर सवाल उठाए हैं। वहीं इसपर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह संघवाद को खत्म करने वाला प्रस्ताव है।
‘’वन नेशन-वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह व्यावहारिक नहीं है। चुनाव आने पर ध्यान भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ऐसे मुद्दे उठाती हैं। यह सिर्फ ध्यान भटकाने का भाजपाई मुद्दा है। ये संविधान के खिलाफ है। ये लोकतंत्र के प्रतिकूल है, ये संघवाद के खिलाफ है, देश इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा।
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर दिए गए खड़गे के बयान पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि विपक्ष को ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर आंतरिक दबाव महसूस हो सकता है, क्योंकि एडवाइजरी प्रोसेस के दौरान 80 फीसदी से ज्यादा लोगों ने प्रस्ताव को अपना समर्थन दिया है, खासकर युवा इसके पक्ष में हैं। इस प्रस्ताव को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, मैंने हमेशा ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ का विरोध किया है, यह संघवाद को नष्ट करने वाला प्रस्ताव है। साथ ही लोकतंत्र से समझौता करता है।
ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को छोड़कर किसी को भी अलग-अलग चुनाव से कोई समस्या नहीं हैं। ओवैसी ने कहा कि वह (पीएम मोदी और अमित शाह) नगरपालिका और स्थानीय निकाय चुनावों में भी प्रचार करते हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि हमें एक साथ चुनाव कराने की जरूरत है। बार-बार और समय-समय पर चुनाव लोकतांत्रिक जवाबदेही में सुधार करते हैं।
पितृ पक्ष में पितरों को खुश करने के लिए जरूर करें ये काम, हो जाएंगे मालामाल
राज्यसभा सांसद और TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर कहा कि यह लोकतंत्र विरोधी बीजेपी का एक और सस्ता हथकंडा है। उन्होंने सवाल पूछा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावों के साथ महाराष्ट्र के चुनावों की घोषणा क्यों नहीं की गई? आप एक बार में तीन राज्यों में चुनाव नहीं करा सकते और आप वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें यह भी बताइए कि राज्य विधानसभाओं के कार्यकाल को कम करने या बढ़ाने सहित कितने संवैधानिक संशोधन किए जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाडी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, खिताबी सूखे को खत्म करना होगा लक्ष्य
बीजेपी नीत NDA गठबंधन में शामिल HAM के प्रमुख जीतन राम मांझी ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव का समर्थन किया है। इसके अलावा बसपा प्रमुख मायावती ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को लेकर कहा कि इस व्यवस्था के तहत देश में लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकाय का चुनाव एक साथ कराने वाले प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई है। इस पर हमारी पार्टी का स्टैंड सकारात्मक है, लेकिन इसका उद्देश्य देश और जनहित में होना जरुरी है।
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…