India News(इंडिया न्यूज),Modi Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिकॉर्ड तीसरी बार शपथ ग्रहण के बाद आज पीएम मोदी की कैबिनेट एक्शन में आती हुई नजर आ रही है जिसके लिए आज पीएम मोदी के कैबिनेट की बैठक सोमवार शाम लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर होने की संभावना है।
मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक शाम पांच बजे हो सकती है। राउत ने बताया कि मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल में लोगों को शामिल करने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रात्रिभोज का भी आयोजन किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में विकास को नई गति देने के लिए अनुभवी नेताओं और मंत्रियों पर भरोसा जताया है।
जानकारी के लिए बता दें कि 72 मिमी मंत्रिपरिषद में आधे से अधिक मंत्री पहले केंद्र में मंत्री रह चुके हैं और तीन या उससे अधिक बार सांसद रह चुके हैं। इसी तरह मंत्रिपरिषद में सभी क्षेत्रों, पहाड़ियों और समुदायों को जगह देने की कोशिश की गई है। 47 मंत्री ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय से हैं।
इसके साथ ही बता दें कि मोदी सरकार मोदी 3.0 में 43 मंत्री हैं जिन्हें काम का अनुभव है 72 में से तीन या उससे ज़्यादा बार सांसद रह चुके हैं। 39 मंत्रियों को पहले से ही केंद्र में मंत्री के तौर पर काम करने का अनुभव है। इतना ही नहीं, कैबिनेट में सर्बानंद सोनोवाल, मनोहर लाल, शिवराज सिंह चौहान, एचडी कुमारस्वामी और जीतनराम मांझी जैसे अनुभवी चेहरे भी हैं जो मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं।
K Ram Mohan Naidu: मोदी 3.0 कैबिनेट में सबसे युवा मंत्री बने राम मोहन नायडू-Indianews
साथ ही, पीएम मोदी ने रविवार को अपनी नवगठित सरकार के सभी मंत्रियों को सलाह दी कि उन्हें विनम्र रहना चाहिए क्योंकि आम लोगों को यही पसंद होता है। साथ ही मोदी ने उन्हें ईमानदारी और सेवा भावना से कभी समझौता न करने की सलाह दी।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Water Supply: दिल्ली में यमुना नदी में अमोनिया के स्तर…
Homemade Winter Skin Toners: सर्दियों में त्वचा की देखभाल करना कोई आसान काम नहीं है।…
Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए पुरानी पिच दी गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने यौन उत्पीड़न की शिकार…
जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…