India News (इंडिया न्यूज), Jamaat-e-Islami: नरेंद्र मोदी सरकार ने आज (मंगलवार) अलगाववादी संगठन जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami) पर पांच सालों के लिए प्रतिबंध बढ़ा दिया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी है।

Also Read: बीजेपी को बड़ा झटका, राज्यसभा चुनाव में पार्टी के विधायक ने किया क्रॉस वोटिंग

गृहमंत्री ने शेयर किया पोस्ट

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अमित शाह ने लिखा कि“पीएम नरेंद्र मोदी जी की आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करते हुए सरकार ने Jamaat-e-Islami, जम्मू कश्मीर पर प्रतिबंध पांच साल के लिए बढ़ा दिया है। संगठन को राष्ट्र की सुरक्षा, अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ अपनी गतिविधियां जारी रखते हुए पाया गया है। संगठन को पहली बार 28 फरवरी 2019 को ‘गैरकानूनी संघ’ घोषित किया गया था।” उन्होंने कहा कि “देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को क्रूर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।”

Also Read: Patanjali: पतंजलि के विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट का बयान, जानें क्या कहा

एकता और अखंडता को बाधित

बता दें कि साल 2019 में सरकार ने कथित तौर पर “आंतरिक सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक” गतिविधियों में शामिल होने के लिए संगठन पर पांच साल की अवधि के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। सरकार की ओर से कहा गया था कि समूह में देश की “एकता और अखंडता को बाधित करने” की क्षमता है। सरकार का यह फैसला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा आतंकी फंडिंग मामले में जमात-ए-इस्लामी के कश्मीर चैप्टर पर छापेमारी के कुछ दिनों बाद आया है।

Also Read: इंडि गठबंधन को बिहार में एक और झटका, कांग्रेस और आरजेडी के तीन विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन