India News(इंडिया न्यूज),Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने शुक्रवार को अपना 28वां स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान पार्टी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने पार्टी के प्रदर्शन पर संतोष जताया और कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि पार्टी और ऊंचाइयों को छुएगी। साथ ही लालू यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार काफी कमजोर है और अगस्त में मोदी की सरकार गिर जाएगी।
वहीं, राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजद के 28वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी सत्ता में रही, सत्ता से बाहर रही। वक्त अच्छा और बुरा रहा। हमने अपनी विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया। हमने अपना संघर्ष जारी रखा। कभी हम सफल हुए तो कभी हम असफल हुए, लेकिन हमारे कार्यकर्ता अडिग रहे।’
उन्होंने आगे कहा कि बिहार विधानसभा में आरजेडी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। हम यहां तक पहुंचे हैं। पहले हम जनता दल का हिस्सा थे। हम अलग हो गए और कई घटक दलों ने पार्टियां बना लीं। हमारी पार्टी मूल पार्टी है। आरजेडी का वोट 9 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि एनडीए का हिस्सा कम हुआ है। पिछली बार की तुलना में हमने 9 लोकसभा सीटें जीती हैं।
‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने ली सांसद पद की शपथ, देखें संसद बाहर आने की वीडियो