India News (इंडिया न्यूज), Modi in Jaipur: गणतंत्र दिवस में शामिल होने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन भारत पुहंच चुके हैं। मैक्रॉन जयपुर पहुंचे हैं। इस दौरान दोनों नेताओं ने जयपुर में महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा स्थापित प्रसिद्ध सौर वेधशाला जंतर मंतर का दौरा किया। इसके बाद रोड शो शुरु किया गया।
लोगों ने किया स्वागत
रोड शो के दौरान दोनों नेताओं ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। वहीं लोगों ने भी फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। इस शो के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन हवा महल पहुंचे। जिसके बाद पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को यूपीआई डिजिटल ट्रांजेक्शन के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि भारत किस तरह से डिजीटल पेमेंट का इस्तेमाल बढ़ चढ़कर कर रहा है। इसी के साथ पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को उपहार के तौर पर राम मंदिर की प्रतिकृति दी है।
Also Read:
- MP News: सरदार पटेल की मूर्ति लगाने पर ट्रैक्टर से रौंदा, अंबेडकर की मूर्ति लगाने पर जोर
- Lok Sabha Elections: ‘….तो सब मोदी को चुनते हैं’, लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का नया कैंपेन लॉन्च