इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Modi met Rakesh Jhunjhunwala) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के साथ मुलाकात के बाद सियासत गर्माने लगी है। पीएम मोदी मंगलवार को राकेश झुनझुनवाला से मिले थे। इसके बाद मोदी ने ट्विटर पर मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि देश के सबसे बड़े स्टॉक मार्केट निवेशकों में शामिल राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला से मिलकर बड़ी खुशी हुई। मोदी ने लिखा कि वन एंड ओनली राकेश झुनझुनवाला से मिलकर बड़ी खुशी हुई। जीवंत, अंतर्दृष्टि से भरे हुए और भारत को लेकर बेहद बुलिश। इस पर विपक्ष के कुछ लोग पीएम पर निशान साधने लगे। पीएम मोदी की राकेश झुनझुनवाला और रेखा के साथ की तस्वीर को साझा करते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने लिखा देश की संपत्तियों के सबसे बड़े कारोबारी की देश के सबसे बड़े स्टॉक ब्रोकर से मुलाकात।
झुनझुनवाला ने कहा- बेहतर रिटर्न के लिए भारत में निवेश करें
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला ने कुछ दिन पहले कहा था कि रिटेल निवेशकों को बेहतर रिटर्न के लिए भारत में निवेश करना चाहिए, ना कि अमेरिका में। उन्होंने कहा था कि हमारे घर में ही अच्छा खाना है तो बाहर क्यों जाना। भारत में भरोसा करो।