इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आल्ट न्यूज का सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। उसके ऊपर विवादित ट्वीट कर देश में माहौल बिगाड़ने का आरोप है। जुबैर के खिलाफ उत्तर प्रदेश में केस दर्ज है और इस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है। जुबैर की जमानत याचिका पर कल सुनवाई होगी।
जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस इंदिरा बनर्जी की अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि जुबैर की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। उन्होंने बताया कि मामले को इसी सप्ताह शुक्रवार के लिए सूचीबद्ध कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) अभी इस पर विचार करेंगे। जुबैर ने जो कथित विवादास्पद बयान दिया है उससे उनपर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा है।
जुबैर के वकील कोलिन गोनसाल्विस ने बताया कि इलाहाबाद कोर्ट ने अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी। वरिष्ठ वकील ने कहा कि मोहम्मद जुबैर को लोगों से धमकियांं मिल रहीं हैं और उन्हें जान का खतरा है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने की अपील की थी।
मोहम्मद जुबैर के खिलाफ एक जून को शिकायत की गई थी और उसके 27 जून को दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। उनपर आईपीसी की धारा 295ए और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत यूपी में एफआईआर दर्ज की गई थी।
गौरतलब है कि मोहम्मद जुबैर के बैंक खाते में पिछले कुछ महीने में करोड़ों रुपए जमा हुए हैं। जब उनसे इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उक्त रकम दान में मिली, लेकिन पुलिस को आशंका है कि यह रकम उसे देश विरोधी गतिविधियों को हवा देने की एवज में दी गई है।
ये भी पढ़ें : ‘काली’ की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने शेयर की एक और विवादित तस्वीर
ये भी पढ़ें : काली पोस्टर विवाद : महंत ने दी फिल्ममेकर को धड़ से अलग करने की धमकी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News UP(इंडिया न्यूज़), Sambhal Violence: यूपी के संभल जिले में रविवार को शाही जामा…
COP 29 Conference: भारत ने इस समझौते को अस्वीकार करते हुए इसे "ऑप्टिकल इल्यूजन" करार…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly Bridge Accident: अधूरे पुल से कार गिरने के मामले में पहली…
India News (इंडिया न्यूज़) Uttarakhand became DGP: उत्तराखंड सरकार ने आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को…
Sambhal Violence: संभल में हुई इस हिंसा में तीन मुस्लिमों की मौत हो गई है।…
India News HP(इंडिया न्यूज़), Congress Splits over EVM Issue : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास…