होम / Mohan Majhi: मोहन माझी बने ओडिशा के नए सीएम, पीएम मोदी और नवीन पटनायक रहे मौजूद

Mohan Majhi: मोहन माझी बने ओडिशा के नए सीएम, पीएम मोदी और नवीन पटनायक रहे मौजूद

Rajesh kumar • LAST UPDATED : June 12, 2024, 6:14 pm IST

India News(इंडिया न्यूज),Mohan Majhi Odisha New CM: वरिष्ठ भाजपा आदिवासी नेता और चार बार विधायक रह चुके मोहन चरण माझी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। गौरतलब है कि मनोज माझी राज्य में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री हैं।

भुवनेश्वर के जनता मैदान में शाम करीब 5 बजे भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ। माझी को ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने शपथ दिलाई। इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई शीर्ष नेता मौजूद थे।

ओडिशा पर 26 साल तक शासन करने वाले नवीन पटनायक इस समारोह में शामिल हुए, इससे पहले माझी ने उनसे मुलाकात की थी और उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया था। कार्यक्रम में पहुंचने पर पटनायक का भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया।

चौथी बार आंध्र प्रदेश के सीएम के रूप में चंद्रबाबू नायडू ने ली शपथ, पीएम मोदी समेत ये दिग्गज नेता रहे मौजूद-Indianews

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT