India News(इंडिया न्यूज),Mohan Majhi: शपथ ग्रहण समारोह से पहले ओडिशा के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने ओडिशा को लेकर कहा कि ओडिशा की ‘अस्मिता’ की रक्षा करना नई सरकार की प्राथमिकता होगी। जानकारी के लिए बता दें कि चार बार विधायक रह चुके मोहन चरण मांझी बुधवार शाम को ओडिशा के सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। इशके साथ ही बता दें कि दो उपमुख्यमंत्री पहली बार विधायक बनीं प्रावती परिदा और छह बार विधायक बनीं कनक वर्धन सिंह देव भी आज शपथ लेंगे।
मनोनीत सीएम मोहन माझी ने कहा कि नई सरकार आज शपथ लेगी। शपथ लेने के बाद पहला काम ओडिशा की ‘अस्मिता’ (गौरव) की रक्षा करना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, “हमारी डबल इंजन सरकार आ रही है जो मोदी की गारंटी को पूरा करने और हाशिए पर पड़े लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए काम करेगी।
इससे पहले दिन में मांझी ने अपने उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव और प्रवती परिदा के साथ भुवनेश्वर में श्रीराम चंद्र भंज देव, ‘उत्कलमणि’ गोपबंधु दास, परला महाराजा कृष्ण चंद्र गजपति और रामचंद्र मर्दराज देव को पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके साथ ही समुदाय के सदस्यों ने ओडिशा के मनोनीत मुख्यमंत्री माझी, मनोनीत उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव और प्रवती परिदा का भी पारंपरिक तरीके से स्वागत किया और उनके पैर धोए। मीडिया से बात करते हुए माझी ने कहा, “…उन लोगों (आदिवासी समुदाय के सदस्यों) ने परंपरा के अनुसार मेरा स्वागत किया। हमने अपनी परंपराओं को पीछे नहीं छोड़ा है।
वहीं शपथ ग्रहण समारोह को लेकर एसपी बरहामपुर सार्थक सारंगी ने बताया कि हमने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं। हमारे पास दो टर्मिनल हैं, टर्मिनल 1 से गणमान्य अतिथि आ रहे हैं और टर्मिनल 2 से प्रधानमंत्री आएंगे। प्रधानमंत्री समेत कुल 12 अतिथि हैं, जिनमें से 9 मुख्यमंत्री और 3 केंद्रीय मंत्री हैं… सुरक्षा बल तैयार है… प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य अतिथियों के लिए अलग से इंतजाम किए गए हैं।
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…