India News (इंडिया न्यूज़), Madhya Pradesh of CM Mohan Yadav: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव (Mohan Yadav) को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया गया। यह फैसला विधायक दल की बैठक में  ली गई। भाजपा विधायक दल की बैठक की निगरानी के लिए पार्टी नेतृत्व द्वारा भेजे गए तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक सुबह भोपाल पहुंचे थें। जिनमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पार्टी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा शामिल हैं।

  • मोहन यादव की शैक्षणिक योग्यता पीएचडी है
  • 2013 में पहली बार उज्जैन दक्षिण से चुनाव लड़ा था

पांव छूकर आशीर्वाद

बता दें कि मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सरकार में शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने इस बार तीसरी बार विधायकी का चुनाव जीता है। हालांकि बीजेपी ने अपने इस फैसले से सबको चौंका दिया है। मंच से सीएम का नाम ऐलान होते हीं उन्होंने शिवराज सिंह चौहान का पांव छूआ। वहीं शिवराज भी सिर पर हाथ रख आशीर्वाद देते नजर आएं। लोगों का कहना है कि बीजेपी ने यह फैसला लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए लिय़ा है।

बीजेपी का बड़ा ओबीसी चेहरा

मोहन यादव का नाम बीजेपी का बड़ा ओबीसी चेहरा में शामिल है। उनकी शैक्षणिक योग्यता पीएचडी है। साल 2020 में उन्हें मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई। मोहन यादव की राजनीतिक करियर की बात करें तो 1984 में उन्होंने सफर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी। 2013 में पहली बार उज्जैन दक्षिण से चुनाव लड़ा था। जिसके बाद लगातार तीसरे चुनाव में यहां से विधायक निर्वाचित हुए। मोहन यादव को सीएम बनाए जाने से उज्जैन वासियों में खुशी की लहर है

Also Read:-