इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Monkeypox And Chickenpox) । देश में मंकीपॉक्स के साथ ही चिकनपॉक्स के मामले भी सामने आने लगे हैं। इससे लोगों में भ्रम हो रहा है। गौरतलब है कि त्वचा पर चकत्ते और बुखार मंकीपॉक्स और चिकनपॉक्स दोनों के सामान्य लक्षणों में शामिल हैं। इस मामले में चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों वायरल रोगों के लक्षणों के प्रकट होने के तरीकों में अंतर है। विशेषज्ञों ने किसी भी संदेह को दूर करने के लिए डॉक्टरों से सलाह लेने की नसीहत दी है।
दोनों बीमारियां आ रहे है सामने
बेंगलुरु हवाई अड्डे पर हुई जांच में एक इथियोपियाई नागरिक में मंकीपॉक्स के संदिग्ध लक्षण नजर आए थे। मरीज के नमूने जांच की जांच करने पर चिकनपॉक्स की पुष्टी हुई। इसी तरह गत हफ्ते दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में बुखार और घावों के साथ मंकीपाक्स का एक संदिग्ध मरीज भर्ती किया गया लेकिन जांच में चिकनपॉक्स निकला। यानी देश में मंकीपाक्स के साथ ही चिकनपॉक्स के भी मामले सामने आ रहे हैं।
विशेषज्ञों ने बताया कि मंकीपॉक्स है एक वायरल जूनोसिस
विशेषज्ञों ने बताया कि मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोसिस है। इसमें चेचक के रोगियों के लक्षणों के समान ही लक्षण होते हैं। हालांकि यह चिकित्सकीय रूप से कम गंभीर है। चिकनपॉक्स और मंकीपॉक्स के मामलों पर मेदांता हॉस्पिटल के डमेर्टोलॉजी विभाग के विजिटिंग कंसल्टेंट रमनजीत सिंह ने कहा कि बरसात के मौसम में वायरल संक्रमण का खतरा अधिक होता है। अन्य संक्रमणों के साथ चिकनपॉक्स के मामले भी बड़े पैमाने पर देखे जाते हैं।
समान लक्षण होने से रोगी हो रहे हैं भ्रमित
चिकनपॉक्स के संक्रमण में भी चकत्ते और मतली जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इस स्थिति के कारण, रोगी भ्रमित हो रहे हैं और चेचक को मंकीपॉक्स समझने लगे हैं। रमनजीत सिंह ने बताया कि यदि लक्षणों पर गौर करें तो रोगी खुद ही निर्धारित कर सकते हैं कि उन्हें मंकीपॉक्स है या नहीं। मंकीपॉक्स आमतौर पर बुखार, अस्वस्थता, सिरदर्द, गले में खराश और खांसी, लिम्फैडेनोपैथी (सूजन लिम्फ नोड्स) से शुरू होता है। ये सभी लक्षण त्वचा के घावों, चकत्ते एवं अन्य समस्याओं से चार दिन पहले दिखाई देते हैं। मुख्य रूप से त्वचा पर घाव हाथ से शुरू होते हैं और आंखें और पूरे शरीर में फैल जाते हैं।
ये भी पढ़े : पंजाब के जालंधर में ट्रैक पर बैठे किसान, ट्रेनें बाधित, एसकेएम ने किया है बंद का ऐलान
ये भी पढ़े : पीएम के मन की बात : ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे सभी देशवासी
ये भी पढ़े : पात्रा चॉल भूमि घोटाला : जांच में सहयोग न करने के बाद संजय राउत के घर ईडी के छापे
ये भी पढ़े : उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में आज भारी बारिश का अनुमान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtub