इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Monkeypox Vaccine) : मंकीपॉक्स की वैक्सीन भारत में जल्द आएगी। यह जानकारी एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने दी है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बाद अब दुनिया के कई देशों में मंकीपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में भी इस वायरस का खतरा बढ़ने लगा है।
इन सबके बीच, मंकीपॉक्स की वैक्सीन को लेकर चर्चा जोर पकड़ने लगी है। इस मामले को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ बैठक की। उक्त बैठक में सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि मेरी बैठक हमेशा की तरह अच्छी रही।
मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे को देखते हुए वैक्सीन के लिए आवश्यक सभी तैयारियां की जा रही हैं। मैंने केंद्रीय मंत्री को इस बारे में पूरी जानकारी दी है। अदार पूनावाला ने बताया कि हम मंकीपॉक्स के लिए वैक्सीन पर शोध कर रहे हैं। जहां इसकी आवश्यकता होगी, इसे शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मंकीपॉक्स की उपस्थिति दुनिया में बहुत समय से है। हालांकि, इसके कोरोना वायरस जैसी महामारी का रूप लेने की संभावना कम है। उन्होंने कहा कि भारत में भी मंकीपॉक्स संक्रमण के मामले सामने आए हैं। लेकिन, हम वैक्सीन पर काम कर रहे हैं और कुछ महीनों में वैक्सीन उपलब्ध होगी।
उन्होंने आगे बताया कि डेनमार्क की एक कंपनी ने मंकीपॉक्स की वैक्सीन बना ली है। हालांकि, अभी तक इसके एफिकेसी डेटा को लेकर कोई जानकारी नहीं मौजूद है। लेकिन, यूरोपीय यूनियन में इस वैक्सीन को अप्रूवल दिया जा चुका है। इसी के बाद दुनियाभर में इस वैक्सीन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। वैक्सीन बनाने वाली कंपनी का नाम बैवेरियन नॉर्डिक बताया गया है। माना जा रहा है कि इस वैक्सीन के एफिकेसी डेटा की जांच को लेकर काम जल्द शुरू किया जा सकता है। ताकि इसे शीघ्र लोगों के लिए उपलब्ध कराया जा सकें।
ये भी पढ़े : गूगल मैप 10 भारतीय शहरों में लाया स्ट्रीट व्यू फीचर, जानिए शहरों की सूची और कैसे करे फीचर का प्रयोग
India News UP(इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश में राजनीति हमेशा गरमाई रहती है। इसी क्रम…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Gaya News: गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में मूर्ति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jahangirpuri Mandir: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में मंदिर परिसर में हुई…
India News RJ (इंडिया न्यूज़), Shanti Dhariwal: एकल पट्टा मामले में पूर्व मंत्री शांति धारीवाल…
कमला हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर 1964 को कैलिफोर्निया में हुआ था। उनकी मां का…
Salman Khan Recieved Fresh Death Threat: सलमान खान को मिली इस धमकी से एक बार फिर…