India News(इंडिया न्यूज), Delhi Monsoon: दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत तो मिल गई और पूरी दिल्ली बारिश में डूब भी गई। आपको बता दें कि शुक्रवार की रात से दिल्ली में मसलाधार बारिश देखने को मिली है। ऐसे में आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में मानसून आ ही गया। इस मानसून से जगह-जगह रप जलभराव हो चुका है। साथ ही एक ट्रक ड्राइवर ने भी बारिश की वजह से हुए अपने नुकसान के बारे में बताया। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
मौसम कार्यालय ने कहा, कि “दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के बचे हुए हिस्सों, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पूरी दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है।” हालांकि बारिश ने चिलचिलाती गर्मी से राहत दी, लेकिन दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों, जिनमें सरिता विहार, कनॉट प्लेस, पालम एयरपोर्ट और धौला कुआं शामिल हैं, से जलभराव, ट्रैफिक जाम, टूटी सड़कें, उखड़े हुए पेड़ और टूटे हुए खंभे की खबरें आईं।
अपने इलाके में जलभराव के कारण फंसे एक कॉर्पोरेट कर्मचारी अमन ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, कि “बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दी है। हालांकि, इससे भयंकर जलभराव हो गया है और ऑफिस पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है।” ट्रक ड्राइवर दिनेश ने कहा, कि “मेरे ट्रक में पानी घुस गया है और अब यह आगे नहीं बढ़ रहा है। मैं पिछले दो घंटों से यहां फंसा हुआ हूं।”
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…