देश

आज कई राज्यों में आ सकता है मानसून, दिल्ली में कल से बारिश के आसार

इंडिया न्यूज (Weather Update 28 June 2022)
मौसम विभाग मुताबिक दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा। कल राजधानी में बारिश की संभावना दिखाई दे रही है। गुजरात में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। अहमदाबाद, भोपाल, और उत्तराखंड में आज बारिश के आसार दिख रहे हैं। वहीं अगले 2 से 3 दिनों में बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों, राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं।

स्काईमेट वेदर अनुसार जुलाई के पहले सप्ताह में भारी बारिश से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। दिल्ली में 29 जून से फिर से बारिश होगी। दिल्ली में मॉनसून के 30 जून या एक जुलाई तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि आईएमडी ने अभी दिल्ली में मानूसन के पहुंचने की तिथि नहीं निर्धारित की है। लेकिन मौसम कार्यालय ने बताया कि मॉनसून 29 जून तक उत्तर पश्चिम भारत और छह जुलाई तक पूरे देश में छा जाएगा।

इस राज्यों में मानसून के आसार

  • आईएमडी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 28 से 30 जून तक भारी बारिश होने का अनुमान है, जबकि 29-30 जून को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश के आसार हैं।
  • मौसम विभाग ने आगामी दिनों को लेकर मौसम का पूवार्नुमान जारी किया है, जिसमें यूपी के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन राज्यों में बारिश होने की वजह से तापमान में भी कमी आएगी।
  • मौसम विशेषज्ञों की ओर से यह जानकारी दी गयी है। दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ की कमी के कारण इस साल एक मार्च से अब तक केवल 72.5 मिमी बारिश हुई, जबकि इस दौरान सामान्य बारिश का स्तर 107.3 मिमी रहना चाहिए।

झारखंड में मौसम पर असर

झारखंड के कई हिस्सों में मॉनसून सक्रिय है। इस कारण अच्छी बारिश हो रही है. राजधानी रांची के लोग मॉनसून की अच्छी बारिश के लिए तरस रहे हैं. कोल्हानवाले इलाके में लगातार दूसरे दिन अच्छी बारिश हुई। वहीं राजधानी रांची में पिछले दो दिनों से छिटपुट बारिश भी नहीं हो रही है। झारखंड के ऊपर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन भी है। इस कारण कुछ इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।

बिहार में मॉनसून का हाल

30 जून के आसपास कम दबाव का केंद्र बिहार और उसके आसपास के क्षेत्रों में विकसित हो रहा है। अगर इससे मॉनसून को गति मिली तो राहत की बात होगी। उल्लेखनीय है कि दक्षिण-पश्चिमी बिहार के कई हिस्सों में अभी बारिश नहीं हुई है। जहां मॉनसून का पहुंचना अभी बाकी है।

इन राज्यों में आज होगी बारिश

उत्तर भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर आज कई राज्यों में बारिश होने वाली है। आज पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कई जिलों, ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, केरल, कर्नाटक आदि में बारिश होगी। बंगाल, तमिलनाडु, झारखंड, यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बरसात होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें : दिल्ली में इस साल 134, जून में 23 डेंगू के मामले आए सामने
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Suman Tiwari

Recent Posts

सड़ कर गलने लगी है किडनी, ज्यादा पानी पीना पड़ रहा है भारी, जड़ से करना चाहते हैं खत्म तो आज हीं शुरू कर दें उपाय!

Kidney Disease Symptom: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों और डॉक्टरों को खूब सारा पानी पीने की सलाह…

31 minutes ago

पाकिस्तान में हुआ बड़ा खेला, देश के पूर्व प्रधानमंत्री के आगे झुकी शहबाज सरकार, जाने क्या है पूरा मामला?

बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…

42 minutes ago

Bihar News: गर्भवती पत्नी से मिलने आ रहे पुलिसकर्मी की रोड हादसे में मौत, पीछे से अज्ञात वाहन ने मारी थी ठोकर

India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…

2 hours ago

Pilibhit Encounter: UP के पीलीभीत में एनकाउंटर, पुलिस चौकी पर किया था हमला

India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…

3 hours ago