• अगले सप्ताह उत्तराखंड में भी भारी बारिश के आसार

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश के अधिकतर राज्यों में एक ओर जहां मूसलाधार बारिश हो रही है, वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार अब भी मानसून की बारिश को तरस रहे हैं। लेकिन मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए भी राहत की खबर दी है। विभाग के अनुसार बिहार में 18 जुलाई से मानसून सक्रिय होने का अनुमान है। इसी के साथ यूपी में 18 जुलाई से भारी बारिश का अनुमान है। राज्य में 23 जुलाई तक भारी बारिश जारी रह सकती है। करीब एक सप्ताह से मानसून की ट्रफ रेखा लगभग एक ही जगह से गुजरने रही है जिस कारण झारखंड, बिहार, झारखंड व यूपी में बारिश नहीं हो पा रही है। कल तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी।

महाराष्ट्र में बर्षाजनित हादसों में अब तक 100 से लोगों की मौत

गुजरात, महाराष्ट्र व असम सहित कई राज्यों में बारिश व बाढ़ के हालात गंभीर हो गए हैं। महाराष्ट्र में इस मानसून सीजन में अब तक हुए बर्षाजनित हादसों में मरने वालों का आंकड़ा 100 से ज्यादा हो गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब तक राज्य में 102 लोग इन हादसों में मारे जा चुके हैं। अलग-अलग हादसों में 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हो गई। राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक जून से 14 जुलाई तक जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

गुजरात में 90 से ज्यादा व असम में अब तक 192 लोगों की मौत

गुजरात में बर्षाजनित विभिन्न हादसों में एक जून से अब तक 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, कछार जिले में एक और व्यक्ति की मौत के बाद भूस्खलन व बाढ़ के कारण मृतक संख्या 194 हो गई है। राज्य में अब भी 2,10,746 लोग बाढ़ से घिरे हैं। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान, यूपी, हिमाचल प्रदेश में भी 18 और 19 जुलाई को बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार जताए हैं।

दक्षिण गुजरात व सौराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, चिनाब नदी उफान पर

दक्षिण गुजरात व सौराष्ट्र के छह तालुकों में कल 200 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन में इस क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। गुजरात के नवसारी में एक दिन में 811 लोगों को सेफ जगह पहुंचाया गया। उधर जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी बारिश से चिनाब नदी उफान पर है। सरकार ने तटीय क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के श्री गंगानगर में कई जगह भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है।

दिल्ली वालों को भी अगले हफ्ते गर्मी से राहत मिलने के आसार

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले हफ्ते से दिल्ली वालों के लिए भी गर्मी से राहत के आसार हैं। इस दौरान अच्छी बारिश का अनुमान है। स्काईमेट वेदर के प्रमुख मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने कहा है कि इस समय मानसून की अक्षीय रेखा मध्य भारत में मौजूद है। इसका कुछ हिस्सा हालांकि उत्तर की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में अगले सप्ताह तक अक्षीय रेखा पूरी तरह उत्तर दिशा में पहुंच जाएगी, जिससे अच्छी बारिश होने का अनुमान है। 20 जुलाई तक कुछ जगह रुक-रूक कर बारिश जारी रहेगी।

ये भी पढ़े : दिल्ली में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरी, 5 मजदूरों की मौत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube