इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
मानसून सत्र के दौरान हंगामा करने को लेकर संसद से निलंबित किए गए विपक्ष के सांसद कल रात से गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे रहे। उन्होंने 50 घंटे तक धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। गौरतलब है कि सदन के अंदर हंगामे के साथ अभद्र व्यवहार करने के चलते अलग-अलग पार्टियों के 24 सांसदों को सत्र से निलंबित किया गया है। इनमें से कांग्रेस के चार सांसदों को पूरे सत्र के लिए और अन्य को इस सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया है।
राज्यसभा से सस्पेंड किए गए इन सांसदों का धरना प्रदर्शन कल दोपहर एक बजे तक चलेगा। उन्हें इस लंबे धरने की अनुमति भी मिल गई है। सांसद बारी-बारी से धरने पर बैठ रहे हैं। कल राहत धरने में मौजूद सांसदों को मच्छरों ने काटा, जिसे लेकर कांग्रेस के निलंबित सांसद मनिकम टैगोर ने एक सांसद के हाथ पर बैठे मच्छर का वीडियो ट्वीट कर कहा, संसद परिसर में मच्छर हैं, पर विपक्षी सांसद डरते नहीं हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि मनसुख मंडाविया जी प्लीज संसद में भारतीयों का ब्लड बचाइए।
टीएमसी की निलंबित राज्यसभा सांसद मौसम नूर ने आज सुबह की चाय बनाई। वह छह बजे धरने पर बैठे सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंची। ं अन्य सदस्यों के साथ मौसम नूर को तस्वीर में चाय पीते हुए देखा गया। डीएमके की तरफ से सुबह आठ बजे नाश्ता लाया गया। वहीं समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव 10 बजे एकजुटता दिखाने के लिए आए।
धरने पर बैठे सांसदों में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, टीएमसी से शांतनु सेन और डेरेक, सीपीआई से संदोश कुमार व टीआरएस से रविचंद्र वद्दीराजू और एक डीएमके के सांसद शामिल हैं। आज रिले रोस्टर के हिसाब से दूसरे सांसद धरने में शामिल होंगे। बता दें कि कल सुबह 11 बजे से ये सांसद धरने पर बैठे हैं। सांसदों ने दही-चावल से लेकर हलवे तक का फूट रोस्टर बनाया है।
विरोध कर रहे सांसदों ने पूरी रात एक वॉशरूम खुला रखने के साथ अपनी कारों को परिसर में आने व छोड़ने की इजाजत देने की स्पीकर से मांग की है। इसके अलावा उन्होंने विरोध स्थल पर एक छोटा टैंट लगाने की भी अनुमति मांगी है। जानकारी के अनुसार स्पीकर इन मांगों पर विचार के लिए तैयार हो गए हैं।
ये भी पढ़े : इराक में पीएम पद के प्रत्याशी का विरोध, संसद भवन पर कब्जा
ये भी पढ़े : अर्पिता के घर से फिर मिला 20 करोड़ कैश, 3 किलो सोना, पहले घर से मिला था 22 करोड़ कैश
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है और…
Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार में हुए चार विधानसभा सीटों के…
Mahabharat Facts: महाभारत हिंदू धर्म का पवित्र ग्रंथ ही नहीं बल्कि एक महाकाव्य भी है।…
Jharkhand Assembly Election Result: झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान संपन्न…
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…