इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Monsoon Update): मौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में आज से तीन दिन तक भारी बारिश अनुमान है। इसका कारण अरब खाड़ी की तरफ से चल रही सर्द हवाएं व बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात है। इस वजह से मानसून फिर सक्रिय हो गया है और मानसून के जाते-जाते कई जगहों पर जोरदार बारिश हो रही है।
आईएमडी के अनुसार उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और झारखंड व गुजरात में आज तेज बारिश होने की संभावना है। उधर उत्तर प्रदेश के 42 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ व कानपुर समेत कई जिलों में कल रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है।
दिल्ली-एनसीआर में भी आज पूरा दिन बादल छाए रहने का अनुमान है। इस दौरान राजधानी के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। इस बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। अधिकतम 30 व न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।आईएमडी का कहना है कि कल तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
राजस्थान में भी आज से तीन दिन तक जमकर बारिश होने की संभावना है। राज्य के पूर्वी जिलों में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा। आईएमडी के मुताबिक राजधानी जयपुर के पूर्वी हिस्से के अलावा, भरतपुर, अजमेर, कोटा, व उदयपुर संभाग में ज्यादातर जगहों पर बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिस्से के भी कुछ इलाकों में बारिश होगी। कुछ इलाकों में भारी से अति भारी गति से बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश का आॅरेंज व येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी के अनुसार बिहार के 28 जिलों में आज बारिश के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सिवान, सीतामढ़ी, दरभंगा, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर, मधुबनी, व सुपौल जिले में एक या दो जगह भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। राज्य के पूर्वी व दक्षिण पूर्वी इलाके में 12 से 15 किमी प्रतिघंटे की गति से हवाएं चलेंगी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…