India News (इंडिया न्यूज़), Chandrayaan-3 Mission, नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी कि ISRO के मिशन चंद्रयान-3 ने अपनी सफलता का पहला चरण पूरा कर लिया है। अपने तय समय में चंद्रयान-3 पृथ्वी की कक्षा के सभी चक्कर पूरे कर लिए हैं। जिसके बाद ISRO ने चंद्रमा के रास्ते की ओर उसे इजेक्ट कर दिया है। सब कुछ ठीक रहा तो 5 अगस्त तक चंद्रयान-3 चंद्रमा की आर्बिट में भी प्रवेश कर जाएगा। 5 अगस्त का दिन बेहद ही अहम है।
ISRO ने बताया 5 अगस्त का दिन बेहद अहम
देर रात में ISRO द्वारा किए गए ट्वीट में बताया गया है कि तय समयानुसार उन्होंने इंजन को पृथ्वी की कक्षा से इजेक्ट करने के लिए ऑन किया। साथ ही चंद्रयान-3 को पर्याप्त एक्सीलेरेशन देकर चांद की ओर जाने वाले रास्ते पर भेज दिया। इंजन को एक कक्षा से दूसरी कक्षा में भेजने के लिए स्पीड देने की इस प्रक्रिया को वैज्ञानिक भाषा में इंजेक्शन कहते हैं। ISRO की टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (ISTRAC) इकाई इस प्रोसेस को अंजाम देती है। अपने ट्वीट में ISRO ने कहा, “हमारा अगला स्टॉप चंद्रमा है। हम 5 अगस्त को पहुंचेंगे।”
अंतरिक्ष में स्थापित की गईं सिंगापुर की 7 सैटेलाइट
रविवार, 30 जुलाई को ISRO ने सिंगापुर की 7 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक उनकी तय आर्बिट में स्थापित किया गया। वहीं दूसरी तरफ उसे PSLV-C56 रॉकेट के चौथे चरण को लेकर विशिष्ट वैज्ञानिक प्रयोग में भी सफलता हासिल हुई।
Also Read:
- MP Election 2023: कांग्रेस ने 34 सदस्यों वाली चुनाव अभियान कमेटी का किया गठन, इन दिग्गज नेताओं के नाम शामिल
-
आज लोकसभा में पेश किया जाएगा दिल्ली अध्यादेश से जुड़ा बिल, संसद में जोरदार हंगामे के आसार