सर्दियों का मौसम जारी हैं जिसमें खानपान का अपना विशेष महत्व होता हैं सर्दियां आते ही मीठे का तो अंदाज बदल जाता हैं अगर आप सर्दियों में कुछ मीठा बनाने की सोच रहे हैं, तो आज हम लेकर आए हैं आपके लिए मूंग दाल का हलवा बनाने की रेसिपी देसी घी से भरपूर इस हलवे की खुशबू ही आपको इसे चखने पर मजबूर कर देगी तो आइये जानते हैं इसकी रेसिपी।
भिगोई हुई मूंग की दाल
चीनी – 1 ½ कप
घी – 1 कप
दूध – 500 मिली
बादाम – 4 से 6
काजू – 4 से 6
पिस्ता – 8 से 10
किशमिश – 1/3 कप
इलायची पाउडर – ½ छोटा चम्मच
खोया / मावा – 1 कप
1.सबसे पहले सभी ड्राई फ्रूट्स को छोटा-छोटा काटकर रख लेंगे और केसर को आधी कटोरी दूध में भिगो देंगे अब मिक्सी में भीगी हुई दाल का दरदरा पेस्ट तैयार कर लें।
2.अब पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें और गैस पर कढ़ाही चढ़ा दें कढ़ाही में सामग्री अनुसार घी गर्म करें फिर इसमें दाल का पेस्ट डालकर लगातार चलाएं।
3.याद रहे इस दौरान आपको गैस को लो फ्लेम पर रखना है अगर आप मीडियम फ्लेम पर इसे पकाएंगे तो हलवे का रंग ब्राउन का हो जाएगा, लो फ्लेम पर बढ़िया पीला-पीला हलवा बनता है।
4.जब कढ़ाही में दाल के दाने अलग-अलग होना शुरू हो जाएं तो 2 मिनट गैस को ढककर रख दें इतने में एक पैन में एक चम्मच घी डालकर ड्राई फ्रूट्स रोस्ट कर लें ड्राई फ्रूट्स को एक बाउल में निकाल लें।
5.दूसरी तरफ भुन रही दाल को वापस चलाना शुरू करें जब दाल घी छोड़ना शुरू कर दें तो अगले 5 मिनट तक इसे और पकाएं। भुनने के बाद दाल का कलर आपको पीला नजर आएगा।
6.इस हलवे को बनाने के लिए नॉन स्टिक कढ़ाही ही लें ताकि हलवा चिपके नहीं अब हम दाल में आधा लीटर दूध डालेंगे। गैस को बंद ना करें। ऊपर दूध में भीगी हुई केसर, इलायची पाउडर डाल दें।
7.अब इसे लागतार चलाएं जब तक दाल सारा दूध सोख ना लें जब दाल सूख जाए तो ऊपर से चीनी डाल दें फिर चीनी पिघलने तक चलाएं।
8.अब हलवे को ढककर रख दें जब तक हलवा फिर से घी ना छोड़ने लगे ऊपर से इसमें खोया मिला दें इससे स्वाद और बढ़िया हो जाएगा।
9.अब इसे ढककर रख दें जब हलवा घी छोड़ता हुआ नजर आए तो कढ़ाही का ढक्कन हटाकर इसे 15 मिनट तक फिरसे चलाएं अब ऊपर से रोस्ट किए हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर गर्मा-गर्म सर्व करें।
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Dargah News: अजमेर से एक बड़ी खबर सामने आई है,…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली में बढ़ते अपराध के बाद दिल्ली पुलिस के…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह के…
Ravichandran Ashwin Retirement: अश्विन के संन्यास के साथ ही विराट कोहली अब एकमात्र ऐसे खिलाड़ी…
India News (इंडिया न्यूज),Mukesh Rajput:संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान…
Rajyog/Grah Gochar 2025: वर्ष 2024 में भी ग्रहों का महगोचर हुआ था जिसके बाद साल…