रोहित रोहिला, Punjab News। Sidhu Moosewala Murder Case : पंजाब पुलिस ने गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में अपनी धर पकड़ को और तेज कर दिया है। पुलिस की कई टीमें दूसरे राज्यों में छापेमारी कर इस हत्याकांड में शामिल या साथ देने वाले आरोपियों को एक के बाद एक कर दबोच रही है। अभी तक पुलिस लारेंस बिश्नोई सहित 10 आरोेपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें से 4 शार्प शूटर भी शामिल है।
अब पंजाब पुलिस ने बिहार में दबिश देकर एक गैगेंस्टर को दबोचा है। इसके अलावा पंजाब पुलिस की टीमें हरियाणा और राजस्थान में भी दबिश दे रही है। पुलिस द्वारा पहले से पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान इस मामले के तार जिससे भी जुड़ते दिखाई दे रहे है उनकों पकड़कर पंजाब लाया जा रहा है। जहां उनसे पूछताछ होगी। वहीं पुलिस लारेंस बिश्नोई से भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस के कई आला अधिकारी लारेंस से पूछताछ कर रहे है। मूसेवाला द्वारा यूएस से अपने एक दोस्त से बुलेट प्रूफ जाकेट को लेकर भी जानकारी लिए जाने की बात सामने आई है।
लारेंस से पूछताछ के दौरान कई सवाल पूछे जा रहे है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह सामने आया है कि मूसेवाला को रंगदारी के लिए नहीं बल्कि रंजिश के चलते हत्या करवाई है। लारेंस और इसके गुर्गों ने भी रंगदारी मांगे जाने की बात से पूछताछ के दौरान इंकार कर दिया।
हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से गुरेज कर रही है। लारेंस से पूछताछ को लेकर पंजाब पुलिस ने कुछ खुलासे करने के लिए मीडिया को बुलाया था। लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि अभी पुलिस को लगता है कि अगर मीडिया के सामने यह राज खोल दिए गए तो मामले की जांच पर असर पड़ सकता है।
पंजाब पुलिस ने बिहार के गोपालगंज से गैंगस्टर मोहम्मद राजा को गिरफ्तार किया है। राजा पर लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम पर रंगदारी मांगने का आरोप है। लुधियाना पुलिस एक कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोपों के तहत इसे बिहार से पकड़ कर लाई है।
पुलिस का कहना है कि इस गैगेंस्टर पर पहले भी कई मामले दर्ज है और कई गैंग के साथ जुडा हुआ है। राजा को बिहार पुलिस के साथ गोपालगंज इलाके से एक सांझा आपरेशन के दौरान काबू किया गया है। पुलिस को इस आरोपी से मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ी कुछ जानकारी मिलने की भी उम्मीद है।
खरड़ के सीआईए स्टाफ के हेडक्वार्टर में पुलिस के आला अधिकारियों का दिन भर आना-जाना लगा रहा। एसएसपी रैंक और इससे उपर के रैंक के अधिकारी भी सीआईए हेडक्वार्टर पहुंच रहे है।
लारेंस से लगातार पुलिस की पूछताछ चल रही है। अब पंजाब पुलिस के पास लारेंस का 4 दिनों का और रिमांड बचा है। क्योंकि अदालत से लारेंस का 7 दिनों का रिमांड मिला है। बिश्नोई का 7 दिनों का रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस अदालत से और रिमांड मांग सकती है।
पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को पकड़ लिया है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल हुए हथियारों को बरामद नहीं किया गया है।
इन हथियारों के बरामद होने के बाद ही पुलिस को साफ होगा कि हत्या में कौन से हथियारों का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ पुलिस को यह भी पता लगाना है कि शूटरों के पास हथियार आए कहां से।
हालांकि यह बातें भी सामने आ रही है कि पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वारदात के बाद हथियारों को पंजाब हरियाणा बार्डर पर जमीन में कहीं छिपाया गया है।
लेकिन यह भी माना जा रहा है कि शायद पुलिस के हाथ यह हथियार लग चुके है और शायद इसी वजह से पुलिस ने इस मामले की जानकारी देने के लिए अपने हेडक्वार्टर में मीडिया को बुलाया था लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया।
सिद्धू मूसेवाला की रेकी हुई थी वहीं उसकी गाड़ी थार के साथ बाकी बूलेट प्रूफ गाड़ियों की भी रेकी करवाई गई थी। थार गाड़ी की सारी रेकी करवाई गई थी कि उसे कितने एमएम का शीशा लगवाया हुआ था उसकी कितनी मोटाई है।
आधुनिक पिस्टल से एक के बाद एक लगातार गोलियां चलती है जिससे शीशा जितना भी मोटा हो जल्दी टूट जाता है। गाड़ी के रेकी करवाने के लिए शार्प शूटर और जो गुर्गे छोड़े हुए थे। उन्होंने जहां बूलेट प्रूफ गाड़ियां बनती है वहां से जानकारी हासिल की थी।
India News Delhi(इंडिया न्यूज)Arvind kejriwal: पंजाब विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने आम आदमी पार्टी में…
Maulana Sajjad Nomani: भाजपा नेता ने मौलाना सज्जाद नोमानी के खिलाफ केंद्र में भाजपा सरकार…
India NewsHP(इंडिया न्यूज)Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
PM Modi On Election Result: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: UP के शाहजहांपुर में शनिवार शाम को बड़ी घटना हो…
India News Bihar(इंडिया न्यूज)Bihar Bypoll Result 2024: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव…