Morbi Bridge: गुजरात के मोरबी में हुआ दर्दनाक हादसा दिन-व-दिन गरमाता हुआ नजर आ रहा है। अब सिर्फ पुल टूटने के मामले में ओरेवा ग्रुप के दो मैनेजर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद एक स्थानीय कोर्ट ने सभी आरोपियों को 4 दिन की पुलिस हिरासत पर भेज दिया है। बता दें कि सरकारी अभियोजक एच एस पांचाल ने इसे लेकर कहा कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एम जे खान ने गिरफ्तार पांच अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
आपको बता दें कि पुल टूटने की घटना के सिलसिले में अभी तक कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुल के टूटने की घटना में लगभग 135 लोगों की जान चली गई है। वहीं बका दे पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि पांचाल ने कहा कि पुलिस ने ओरेवा समूह के दो प्रबंधकों और दो उप ठेकेदारों सहित चार मुख्य आरोपियों को हिरासत में लेने की मांग की थी। कोर्ट ने पुल के टिकट बुकिंग क्लर्क और सुरक्षा गार्ड सहित अन्य पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने इनकी रिमांड नहीं मांगी थी। घड़ी और ई-बाइक बनाने वाली कंपनी ओरेवा ग्रुप को मोरबी नगर पालिका ने पुल की मरम्मत करने और इसका 15 साल तक संचालन करने का ठेका दिया था।
बता दे कि गुजरात सरकार के मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने मंगलवार 1 अक्टूबर को कहा कि मोरबी पुल हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है और अब तक 170 अन्य को बचा लिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि सशस्त्र बलों, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अन्य एजेंसियों द्वारा मच्छु नदी में बचाव अभियान अभी जारी है। राजकोट रेंज के महानिरीक्षक अशोक कुमार यादव ने सोमवार 31 अक्टूबर को कहा था कि रविवार शाम को मोरबी में पुल के टूटकर गिरने से 134 लोगों की मौत हो गई।
Also Read: एमसीडी चुनाव में भाजपा का दाव, शुरू किया हर घर पहुंच कर यह अभियान
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। …
Extradition of Sheikh Hasina: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पूर्व प्रधानमंत्री…
Diabetes in India: अध्ययन के मुताबिक, 2022 में दुनिया में करीब 828 मिलियन वयस्क (18…
जब Ranveer Singh काम पर चले जाते हैं तो क्या करती हैं Deepika Padukone? एक्ट्रेस…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), GRAP 3 in Delhi-NCR: दिल्ली में वायु प्रदुषण खतरनाक स्तर पर…
Patna Police: बिहार की राजधानी पटना में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर कुछ…